शिक्षकों की लापरवाही: बच्चे खुद खोल रहे स्कूल, चला रहे मोबाइल - YES NEWS

शिक्षकों की लापरवाही: बच्चे खुद खोल रहे स्कूल, चला रहे मोबाइल

0Shares

दोपहर 11:30 बजे तक स्कूल नहीं पहुंचे शिक्षक

संबाददाता: फिरदौस खान

मंडला:

बीजाडांडी जनपद पंचायत के जमठार गांव के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को कोई भी शिक्षक 11:30 बजे तक नहीं पहुंचा। 10:30 बजे स्कूल के बच्चे स्कूल खोलकर मोबाइल चला रहे थे और मस्ती कर रहे थे। बच्चे शिक्षकों के आने का इंतजार कर रहे थे। बता दें कि स्कूल में शिक्षक पदस्थ हैं।

जब यहां पर पढ़ रहे बच्चों से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि आज यहां पर अभी तक कोई शिक्षक नहीं है, इसलिए हम सभी खेल रहे हैं।शासन द्वारा यहां एकीकृत शाला कर दी गई है।

वहीं पंचायत के पास प्रायमरी और मिडिल स्कूल में बकायदा शिक्षक-शिक्षिकाएं समय पर पहुंचकर बच्चों को पढ़ाई करवा रहे थे, यहां तक की साफ-सफाई भी बेहतर है।

लेकिन स्कूल के जिम्मेदार मुखिया यहां पर साफ-सफाई कराने के साथ शिक्षकों पर नियंत्रण नहीं कर पा रहे हैं। जिसके चलते 11:30 बजे तक शिक्षक-शिक्षिकाएं नदारद रहे। वहीं एक तरफ स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है, तो दूसरी तरफ यहां के जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते स्कूल के सामने गाजरघास और गंदगी का आलम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *