प्रयागराज में अपना दल के नेता इंद्रजीत पटेल उर्फ मोनू पटेल का शव सोमवार को गांव पहुंचा। गंगापार के सोरांव थाना क्षेत्र के अबदालपुर अचकवा गांव में दोपहर में जैसे ही शव पहुंचा चीखें गूंजने लगीं।परिवार, रिश्तेदारों के अलावा गांव के लोगो की भीड़ पहले से जमा थी।
Yes News Prayagraj Uttar Pradesh – Pankaj Singh.
अपना दल एस पार्टी के तमाम नेता भी पहुंच गए। गांव में आक्रोश और तनाव को देखते हुए पुलिस ने पहले ही सुरक्षा के इंतजाम किए हुए थे। 9 थानों फोर्स के साथ ही पीएसी की तैनाती है। शव पहुंचने के बाद कुछ देर के लिए परिवार वालों का आक्रोश फूट पड़ा। घर के सामने शव रख परिवार के लोग अन्य लोगो की गिरफ्तारी की मांग करने लगे।
इस मामले में मुख्य आरोपी हत्या करने के बाद गांव में पिस्टल लहराने वाले सर्वेश पटेल को तो पुलिस ने घटनास्थल से ही गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन, FIR में परिवार वालों ने चार और का नाम लिखा है।
अब परिवार के लोगों का कहना है कि पूरे मामले की साजिश में शामिल आरोपियों को भी तुरंत गिरफ्तार किया जाए। हालांकि पुलिस अधिकारी वहीं मौजूद हैं और परिवार वालों को हर स्तर की कार्रवाई का आश्वासन दे रहे हैं।
सिर में मारी थी गोली
प्रयागराज के यमुनापार इलाके में रविवार की सुबह अपना दल एस के नेता इंद्रजीत पटेल उर्फ मोनू पटेल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घर से निकलते ही गांव के ही रहने वाले पड़ोसी सर्वेश पटेल ने सिर में गोली मार दी थी।
घटना सोरांव के अबदालपुर अचकवा गांव में हुई थी। हत्या के बाद आरोपी सर्वेश पिस्टल लहारते वहीं मौजूद रहा। पुलिस और एसटीएफ ने बड़ी मुश्किल से उसे गिरफ्तार किया। वह खुद को भी गोली मारने की धमकी देता रहा था।
सर्वेश इन दिनों शांतिपुरम में किराए का मकान लेकर रहने लगा था। वह फाफामऊ में एटीएम में सिक्योरिटी गार्ड बन गया था। रात में वह वहीं पर सब्जी की दुकान भी लगाता था। उसके पिता राम सुमेर की खेती किसानी है। सब्जी का भी कारोबार है। तीन भाइयों में सर्वेश सबसे बड़ा है। दूसरे भाइयों में सतेंद्र और सवेंद्र हैं। दोनों सब्जी का कारोबार करते हैं।