**ब्यौहारी** – राजस्व विभाग में फर्जीवाड़ा होना आम बात हो गई है। आये दिन राजस्व विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा फर्जीवाड़ा किये जाने की घटनाएँ सामने आ रही हैं और उन पर कार्यवाहियां भी हो रही हैं। बावजूद इसके, वे अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं और चंद पैसों की लालच में फर्जीवाड़ा करने से पीछे नहीं हटते हैं।
राजस्व निरीक्षक मंडल आखेटपुर के अंतर्गत ग्राम झरौसी में जय प्रकाश ब्राह्मण और राम प्रकाश ब्राह्मण द्वारा नक्शा तर्मीम कराया जा रहा था। इस प्रकरण में राजस्व निरीक्षक पाण्डेय द्वारा नक्शा तर्मीम प्रतिवेदन पत्रक के साथ मौका पंचनामा एवं नक्शा तर्मीम सूचना न्यायालय तहसील में पेश किया गया था। इसमें राम किशोर, रामकेस पटेल, काशी राम, हीरा लाल, रामज्ञान पटेल और चंद्र शेखर पटेल के हस्ताक्षर बने हुए थे, जिनमें से काशी राम और हीरालाल की मृत्यु पहले ही हो चुकी थी।
इस मामले में गोंगपा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष लाल बहादुर सिंह नेटी ने अनुविभागीय दण्डाधिकारी से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की थी, किन्तु आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है।इस कारण, लाल बहादुर सिंह नेटी ने 6 जुलाई 2024 को अनुविभागीय दण्डाधिकारी को पत्र देकर अमरण अनशन की धमकी दी है। उनका आरोप है कि राजस्व निरीक्षक पाण्डेय द्वारा की गई करतूतों की जांच न करा कर अनुविभागीय दण्डाधिकारी द्वारा उन्हें बचाने का प्रयास किया जा रहा है।
तहसीलदार का कहना है कि उन्हें जांच हेतु निर्देशित किया गया है, किन्तु उनके अनुसार एसडीएम द्वारा कोई जांच नहीं दी गई है। लाल बहादुर सिंह नेटी का कहना है कि जब तक कार्यवाही नहीं होगी, वे अमरण अनशन पर बैठेंगे।
**इनका कहना है:**
नारेन्द्र सिंह धुर्वे,अनुविभागीय दण्डाधिकारी, ब्यौहारी ने कहा कि आखेटपुर सर्किल के तहसीलदार शनि द्विवेदी को जांच हेतु निर्देशित किया गया है और जांच पर जो तथ्य सामने आएंगे, उस आधार पर कार्यवाही की जाएगी।
शनि द्विवेदी तहसीलदार, आखेटपुर सर्किल, ब्यौहारी ने बताया कि वे वृक्षारोपण के कार्य में व्यस्त थे और रसपुर में वृक्षारोपण के दौरान वहां उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि बारिश के कारण वे थोड़े समय के लिए रास्ता भटक गए थे और बाद में सभी को जानकारी देंगे।