पत्रकारों की समस्याओं पर मंथन, स्थानीय प्रशासन के खिलाफ उठी आवाज - YES NEWS

पत्रकारों की समस्याओं पर मंथन, स्थानीय प्रशासन के खिलाफ उठी आवाज

0Shares

**ब्यौहारी** –

पत्रकार संघ की मासिक बैठक संपन्न हुई, जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में विधानसभा क्षेत्र की जन समस्याओं और पत्रकारों द्वारा समाचार संकलन में आने वाली समस्याओं पर चर्चा की गई।

बैठक में पत्रकारों ने एक-एक कर अपनी समस्याओं को बताया, जिन पर वरिष्ठ पत्रकारों ने तुरंत समाधान के सुझाव दिए। इसमें एक महत्वपूर्ण मामला चांदनी लाज में पकड़े गए प्रेमी युगल का रहा, जिसे पुलिस द्वारा लाज से पकड़कर थाने लाया गया था। इस खबर को पत्रकारों ने प्रमुखता से अपने समाचार पत्रों में प्रकाशित किया था।

खबर प्रकाशित होने के बाद, चांदनी लाज के संचालक ने पत्रकारों पर पैसा मांगने के झूठे आरोप लगाए, जिससे संघ आहत हुआ। इस पर, संघ ने 19 जून 2024 को स्थानीय प्रशासन एसडीएम और एसडीओपी को ज्ञापन सौंपकर आरोपों को साक्ष्य सहित सार्वजनिक करने की मांग की थी।

परंतु, स्थानीय प्रशासन ने इस ज्ञापन पर कोई विचार नहीं किया और न ही कोई कार्यवाही की, जिससे संघ ने नाराज होकर बैठक में स्थानीय प्रशासन, राजस्व और पुलिस के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया। संघ ने जिला के उच्च अधिकारियों से न्यायपूर्ण कार्यवाही की मांग की है।

इसके अलावा, बैठक में विधानसभा क्षेत्र स्तरीय पत्रकार संघ में दो संरक्षक पूर्व में थे, परंतु अब तीसरे संरक्षक के रूप में शेख रब्बानी को मनोनीत किया गया। बैठक में जनपद पंचायत ब्यौहारी के सीईओ से दूरभाष पर चर्चा कर उत्कृष्ट कार्य करने वाली पांच ग्राम पंचायतों के नाम मांगे गए। संघ इन पांच पंचायतों की ग्राउंड रिपोर्ट तैयार कर उनके विशिष्ट कार्यों को प्रसारित करेगा, जिनसे वहां की आम जनता को लाभ प्राप्त हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *