"घुंघुटी में युवा टीम ने रचा इतिहास: रक्तदान शिविर में बही इंसानियत की मिसाल" - YES NEWS

“घुंघुटी में युवा टीम ने रचा इतिहास: रक्तदान शिविर में बही इंसानियत की मिसाल”

0Shares

पुलिस व पंचायत युवाओं ने बढ़ चढ़कर किया रक्तदान दिया जीवन दान का संदेश

यश न्यूज़ प्रतिनिधि।

**उमरिया** – रक्तदान जीवनदान के उद्देश्य से दीनदयाल उपाध्याय जिला चिकित्सालय उमरिया ब्लड बैंक अधिकारी डॉ. मुकुल तिवारी के मार्गदर्शन पर युवा टीम उमरिया द्वारा पंचायत घुंघुटी में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर में घुंघुटी चौकी पुलिस चौकी प्रभारी उप निरीक्षक भूपेंद्र पंत के सहयोग से समस्त पुलिसकर्मियों और पंचायत युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।


ब्लड बैंक अधिकारी डॉ. मुकुल तिवारी ने बताया कि रक्तदान से दिल की सेहत में सुधार होता है, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम किया जा सकता है। खून में आयरन की अधिकता दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है, जिसे नियमित रक्तदान से नियंत्रित किया जा सकता है।

लैब टेक्नीशियन वीरेंद्र शर्मा ने कहा कि प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति हर तीन महीने में रक्तदान कर सकता है। इस रक्तदान शिविर में 40 से अधिक युवाओं ने रक्तदान किया।

रक्तवीर हिमांशु तिवारी ने सिकल सेल पीड़ित बच्चों के लिए लोगों से इस शिविर में रक्तदान करने की अपील की है। शिविर के अंत में सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। रक्तदान शिविर के दौरान वीरेंद्र शर्मा, विनीत साहू, चौकी प्रभारी उप निरीक्षक भूपेंद्र पेंट, सहायक उप निरीक्षक शिवपाल सिंह तोमर, प्रधान आरक्षक जवान सिंह, लखन पटेल, रक्तवीर हिमांशु तिवारी, खुशी सेन, शिखा बर्मन, राहुल सिंह, सुरेश केवट, ज्ञानेंद्र महोबिया, अनुज यादव, विकास शिवहरे, जूही कोल, आशुतोष शिवहरे, शुभ यादव, पत्रकार बंधु, पुलिसकर्मी और सभी रक्तदाता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *