बड़े हर्ष उल्लाश के साथ ग्राम कुम्हारी में श्री जगन्नाथ जी की शोभा यात्रा निकाली गई।
शहडोल 07 जुलाई 2024 यस न्यूज प्रति निधि चेतराम शर्मा
श्री जगन्नाथ जी हैं जगत के नाथ, आज पूरे देश में जगह – जगह श्री जगन्नाथ जी की शोभा यात्रा निकाली गई है।
ग्राम कुम्हारी जिला शहडोल( म. प्र.)में भी बड़े हर्ष उल्लाश के साथ श्री जगन्नाथ जी की शोभा यात्रा शाम को 05 बजे से निकाली गई, जिसमें ग्राम के सैकड़ों महिलाओं , पुरुषों ने शोभा यात्रा में सम्मिलित हुये। शोभा यात्रा ग्राम कुम्हारी के सभी मोहल्लों में निकाली गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम कुम्हारी में लगभग 40 वर्षों से श्री जगन्नाथ जी की शोभा यात्रा निकाली जा रही है, इस वर्ष भी ग्राम कुम्हारी के सभी वरिष्ठ जनों के सहयोग से यह शोभा यात्रा निकाली गई है, इस वर्ष किसी कारण बस श्री काली जी नहीं निकाली जा सकी। श्री जगन्नाथ जी की प्रत्येक घर से भक्ति भाव से आरती पूजन की गई। जो भक्त श्री जगन्नाथ जी के साथ बलभद्र और सुभद्रा जी को रथ में विराजमान कर यात्रा करते हुए देखते हैं, या फिर श्री जगन्नाथ जी के रथ को अपने हाथों से खींचते, संकीर्तन करते हैं, नृत्य करते हैं उन्हे श्री जगन्नाथ जी के द्वारा जन -धन से भरपूर करते हैं और पाप नष्ट हो जाते हैं, ऐसा कहा जाता है।
इस शोभा यात्रा में ग्राम कुम्हारी के सभी वरिष्ठ जन, महिलाओं, पुरुषों और बच्चों नें सम्मिलित हुए।