धूमधाम से निकली भगवान जगन्नाथ की शोभयात्रा - YES NEWS

धूमधाम से निकली भगवान जगन्नाथ की शोभयात्रा

0Shares

जगन्नाथ के भात को जगत पसारे हाथ

धूमधाम से निकली भगवान जगन्नाथ की शोभयात्रा

गाडरवारा। बीते रविवार को नगर में डीजे एवं गाजे बाजे के साथ भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली गई। दोपहर को स्थानीय जगदीश मंदिर से पूजन अर्चना एवं भंडारे के उपरांत प्रारंभ हुई रथयात्रा पुरानी गल्ला मंडी, झंडा चौक, चोकी मुहल्ला सहित नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए पटैल वार्ड में जाकर समाप्त हुई। यात्रा के लिये विशाल रथ तैयार किया गया था जिसमे भगवान जगन्नाथ अपने बड़े भाई बलराम एवं बहिन सुभद्रा के साथ सवार थे। रथयात्रा में रथ को श्रद्धालु खींच रहे थे। यात्रा का जगह जगह स्वागत कर लोगों ने पूजन किया। भगवान जगन्नाथ जी की यात्रा में नगर पालिका अध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा वरिष्ठ समाजसेवी हंसराज मालपानी रीतेश  राय, आनंद  दुबे, वार्ड पार्षद पूजा प्रवेश राय  सहित श्रद्धालुजन  बड़ी संख्या में शामिल रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *