कैबिनेट मंत्री राव उदय प्रताप सिंह जनता से हुए रूबरू
गाडरवारा। लक्ष्मी टाउन स्थित सेवा सदन कार्यालय में क्षेत्रीय विधायक परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदयप्रताप सिंह ने आम नागरिकों से रूबरू होकर उनकी समस्याएं सुनी । गाडरवारा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों एवं नगर से आए हुए आम नागरिकों ने अपनी समस्याओं के संदर्भ में आवेदन देकर उनके निराकरण की मांग की । कैबिनेट मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने आम नागरिकों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का शीघ्र निराकरण कराया जाएगा, पार्षद सुरेंद्र गुर्जर ने आवेदन के माध्यम से शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गाडरवारा में कॉमर्स संकाय एवं भूगोल विषय प्रारंभ कराने की बात रखी । नगर पालिका अध्यक्ष पंडित शिवाकांत मिश्रा ने विकास कार्यों से संबंधित चर्चाएं की । इस अवसर पर आम नागरिक एवं प्रशासनिक अधिकारी भाजपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे l