गाडरवारा l पंच-ज अभियान (05 जून से 15 अगस्त) के अंतर्गत पर्यावरण को संरक्षित करने के उददेश्य से तहसील विधिक सेवा समिति गाडरवारा एवं नगरपालिका परिषद गाडरवारा के संयुक्त तत्वाधान से दिनांक 06.07.2024 को शनि मंदिर के पास तालाब परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें न्यायाधीश मनीष कुमार श्रीवास्तव, अनुविभागीय अधिकारी श्रीमति कलावती व्यारे एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी, वैभव देशमुख द्वारा संयुक्त रूप से आंवले का पौधा लगाकर वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरूआत की और उक्त वृक्षारोपण कार्यक्रम में न्यायाधीश सूरज सिंग राठौड, अश्विन परमार, अजय सिंह यादव, विनय सोनी. श्रीमति शाम्भवी सिंह, यश शर्मा एवं राजस्व विभाग से अनुविभागीय अधिकारी श्रीमति कलावती व्यारे, तहसीलदार सुश्री प्रियंका नेताम, मुख्य नगरपालिका अधिकारी, वैभव देशमुख, सुरेन्द्र गूर्जर लोक निर्माण सभापति, कमल खटी पार्षद, वीरेन्द्र श्रीवास्तव नायब नाजिर, श्विष्णु श्रीवास, शुभम चौधरी, अतुल राय, श्री प्रमोद चौहान, नरेश रजक, विनोद चौहान, अर्पित तोमर, पैरालीगल वॉलेंटियर्स शेख रहीम, अखिलेश सोनी, रामकृष्ण राजपूत, नरेन्द्र सोनी, आनंद केवट, सदन सोनी, सत्यनारायण कुशवाहा, श्रीमति शिखा साहू, शाहिद मंसूरी के द्वारा आम, नीम, अशोक एवं आंवले आदि के पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर मनीष कुमार श्रीवास्तव, जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, तहसील विधिक सेवा समिति गाडरवारा द्वारा यह संदेश दिया गया कि इस बार ग्रीष्मकाल में जनसामान्य ने जो गर्मी सहन की है वह गर्मी या उससे और अधिक गर्मी आगामी वर्षों में जनसामान्य को और आने वाली पीढ़ियों को न सहन करना पड़े, इस हेतु पर्यावरण को संरक्षित किए जाने की आवश्यकता है अतः बारिश के महीनों में अधिक से अधिक फलदार, छायादार एवं औषधीय पौधों को लगाये जाने की आवश्यकता है। तहसील विधिक सेवा समिति गाडरवारा के अध्यक्ष की हैसियत से जिला न्यायाधीश मनीष कुमार श्रीवास्तव ने गाडरवारा की प्रबुद्ध जनता, विद्यार्थियों, सभी ग्राम पंचायतों, सभी शासकीय कर्मचारियों, विद्यालयों एवं स्कूल, कॉलेज में पढ़ने वालों विद्यार्थियों से यह अपील की है कि वे पर्यावरण के संरक्षण हेतु अधिक से अधिक मात्रा में वृक्षारोपण करें और समय-समय पर लगाये गए पौधों की देखभाल भी करें, जिससे वे बड़े वृक्षों में परिवर्तित हो सके।