मूंग खरीदी केंद्र का हुआ शुभारंभ
गाडरवारा l सालीचौका संध्याकालीन गोधूलि बेला में समिति प्रबंधक सतीश सोनी, जीपी अहिरवार प्रशासक तथा अरविंद कौरव शाखा प्रबंधक किसान किसान जागेन्द्र लोधी आमाडा, भागीराम पाली जाईखेड़ा ने तोल कांटे की पूजन अर्चन कर समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी केंद्र का शुभारंभ किया स्वर्णपरी वेयरहाउस संचालक जितेंद्र राय के अथक प्रयास और सहयोग से मूंग खरीदी प्रारंभ हुई। कार्यक्रम में सोनू वर्मा कंप्यूटर , सत्यम वर्मा , हेमंत मेहरा छुटटू वर्मा,खूबचंद पटैल, ओपी सराठे,राजू गुर्जर,सहित सभी हम्माल कार्यक्रम उपस्थित रहे समिति प्रबंधक सतीश सोनी ने बताया कि सोमवार के दिन से मूंग खरीदी केंद्र में तेजी आएगी वहीं जिन किसान भाइयों ने अपनी सलाड बुक की है वह अपनी मूंग की फसल खरीदी केंद्र में लेकर आए ।