एक पेड़ माँ के नाम अभियान बना महाअभियान - YES NEWS

एक पेड़ माँ के नाम अभियान बना महाअभियान

0Shares

यस न्यूज ब्यूरो चीफ द्वारिका यादव की रिपोर्ट

उमारिया . एक पेड़ माँ के नाम अभियान की धमाकेदार शुरुआत जिले के करकेली जनपद पंचायत के पठारी ग्राम पंचायत के शिवशक्ति धाम से किया गया। अभियान में संभागायुक्त, एडीजी पी, विधायक, कलेक्टर, सहित अन्य जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों सहित गणमान्य नागरिकों, ग्रामीणों, स्कूली बच्चों सहित जन प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस अवसर पर विधायक बांधवगढ़ शिवनारायण सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार तथा मुख्यमंत्री डा मोहन यादव के आव्हान पर पूरे प्रदेश सहित उमरिया जिले को हरा भरा बनाने की शुरुआत की गयी है, सभी लोग अभियान में सहभागी बने तथा एक पेड़ अवश्य लगायें।

कमिश्नर बी एस जामोद ने कहा कि पौधरोपण हमारी संस्कृति का भाग रहा है। हमारे पूर्वजों बाग बगीचे लगाकर दिये थे, जो पुराने तथा अनुत्पादक हो गये हैं, नये बगीचे तैयार कर भावी पीढ़ी को स्वच्छ वायु, फल, इमारती लकड़ी आदि जरूरतें पूरी करने हेतु पेड़ अवश्य लगायें। एडीजी पी डी सी सागर ने कहा कि पौधरोपण करना तथा अपनी संतान की तरह पालन करना पुण्य का कार्य है, पौध हमें वायु के माध्यम से प्राणवायु देते हैं, आइये हम सब पौधरोपण कर उमरिया जिले को हरा भरा बनाये।

कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत पौध रोपित करते हुए जिले वासियों से भी सहभागिता दर्ज कराने की बात कही। आपने कहा कि जिले को हरा भरा बनाए रखने में अधिक अधिक से पौध रोपित करे।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अनुजा पटेल, सी ई ओ जिला पंचायत अभय सिंह, डी एफ ओ विवेक सिंह, अपर कलेक्टर शिव गोविंद सिंह, एस डी एम बांधव गढ़ रीता डेहरिया, डिप्टी कलेक्टर मीनांक्षी इंगले, जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रियंका मून सिंह, सी ई ओ जनपद पंचायत राजेन्द्र त्रिपाठी, तहसीलदार नौरोजा बाद अभया नंद शर्मा, जनपद सदस्य सुखसेन कोल, सरपंच गोविंद प्रसाद गौतम, उप सरपंच शांति कोल, पंच निहारिका पांडेय, पंचायत सचिव कमलेश चौधरी , शिक्षक, छात्र , गणमान्य नागरिक , पत्रकार के जी पांडेय, संजय विश्वकर्मा, एजाज खान, अरूण व्दिवेदी, चंदन श्रीवास उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *