05 कार्यों की लागत 331.24 लाख के लोकार्पण व शिलान्यास सांसद डॉ0 विनोद कुमार बिन्द व जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरूद्ध त्रिपाठी व विधायकगण की उपस्थिति में किया गया - YES NEWS

05 कार्यों की लागत 331.24 लाख के लोकार्पण व शिलान्यास सांसद डॉ0 विनोद कुमार बिन्द व जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरूद्ध त्रिपाठी व विधायकगण की उपस्थिति में किया गया

0Shares

भदोही 06 जुलाई, 2024ः-(ब्यूरो चीफ नितेश उपाध्याय)जनपद में आज मा0 सांसद डॉ0 विनोद कुमार बिन्द, अनिरूद्ध त्रिपाठी मा० अध्यक्ष जिला पंचायत एवं विपुल दूबे मा० विधायक विधानसभा क्षेत्र-ज्ञानपुर, मा0 विधायक औराई दीनानाथ भाष्कर, मा0 जिलाध्यक्ष दीपक मिश्रा द्वारा सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनान्तर्गत स्वीकृत 05 कार्याे (लागत 331.24 लाख) का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया। जिसमें जनपद भदोही के अन्तर्गत विकास खण्ड सुरियावां में ग्राम सभा भोरी स्थित वासुदेव धाम के मंदिर का सौन्दर्यीकरण का कार्य, जनपद भदोही के विकास खण्ड ज्ञानपुर स्थित सीतामढ़ी में लवकुश वाल्मीकि आश्रम का पर्यटन विकास का कार्य, जनपद भदोही के विकास खण्ड औराई के अन्तर्गत संत रविदास मंदिर का पर्यटन विकास का कार्य, जनपद भदोही की विधानसभा औराई के अन्तर्गत चकवा महावीर मन्दिर चकवा चन्देल का पर्यटन विकास का कार्य, विधानसभा सदर के ग्राम सभा अस्ती परसपुर में स्थित श्रीराम जानकी मन्दिर का पर्यटन विकास कार्याे का लोकार्पण तथा शिलान्यास किया गया।
मा० सांसद डॉ0 विनोद कुमार बिन्द के द्वारा जनपद में कार्यरत कार्यदायी संस्थाओं एवं अधिकारियों द्वारा निर्माण कार्यों को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर मा० जनप्रतिनिधिगण के साथ-साथ मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 शिवाकांत द्विवेदी, जिला परियोजना अधिकारी आदित्य कुमार, जिला पर्यटन अधिकारी राजेश भारती, नागेन्द्र सिंह, सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

जिला सूचना कार्यालय भदोही द्वारा प्रसारित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *