यस न्यूज़ गाडरवारा संवाददाता 7987441123
स्वामी विवेकानंद जी की पुण्यतिथि पर किया याद
विवेकानंद के विचारों का अनुशरण अति आवश्यक- आशीष राय
गाडरवारा। सरस्वती शिशु मंदिर में युवा ह्रदय सम्राट स्वामी विवेकानंद की पुण्यतिथि के कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमे मुख्य अतिथि मानव सेवा संघ के सदस्य अनूप जैन, मुख्य वक्ता युवा शक्ति जागरण मंच के अध्यक्ष आशीष राय एवम संस्था के सचिव नरेन्द्र राय, प्राचार्य विपिन बिहारी श्रीवास्तव एवं वरिष्ठ शिक्षक राकेश शर्मा के अतिथि में मां सरस्वती,भारत माता, विवेकानंद के तैलचित्र की पूजा अर्चना की गई। अनूप जैन ने स्वामी विवेकानन्द के जीवन और आदर्शों पर प्रकाश डालते हुए श्रद्वांजलि अर्पित की। मुख्य वक्ता के रूप में स्वामी विवेकानंद पर तीन पुस्तक लिख चुके युवा समाजसेवी आशीष राय ने कहा कि वास्तव में अगर युवा ह्रदय सम्राट कोई है तो वह सिर्फ और सिर्फ स्वामी विवेकानंद जी है। जिनके शिकागो में दिए ओजश्वी भाषण ने पूरी दुनिया को हिला डाला था। जिनके व्यक्तित्व में अपार उदय है,जिनके आचरण में अद्भुत शक्ति है। हम अगर उनके एक वाक्य के शब्दकोश को अपने जीवन में उतार ले तो हमारा कल्याण हो जायेगा। साथ ही आशीष राय ने स्वलिखित पुस्तक “स्वामी विवेकानंद मेरे आदर्श,मेरी यात्रा” कृति स्कूल पुस्तकालय के लिए भेंट की।कार्यक्रम का संचालन दिनेश शर्मा ने और आभार प्रकट नरेंद्र राय ने किया। तदपश्चत उपस्थिति विधार्थियों को बिस्किट वितरित किये। इस अवसर पर शिक्षक और शिक्षिका उपस्थित रहे।