**संवाददाता: फिरदौस खान**
**मंडला** – मण्डला जिले के बीजाडांडी से सैकड़ों अतिथि शिक्षक अपनी लंबित मांगों को लेकर भोपाल डीपीआई कार्यालय पहुंचे और एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। ब्लॉक मीडिया प्रभारी अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 2 सितम्बर को महापंचायत में अतिथि शिक्षकों के हित में कई घोषणाएं की गई थीं, जिनमें एक वर्ष का अनुबंध, 50% आरक्षण, और मानदेय वृद्धि शामिल थे। लेकिन आज तक कोई भी आदेश लागू नहीं हुआ है, जिससे शिक्षक आक्रोशित हैं।
प्रदर्शन में शामिल अतिथि शिक्षक ब्लॉक अध्यक्ष जितेश पाण्डेय, संरक्षक विनोद साहू, नरबद दास बघेल, उपेंद्र साहू, विनोद कुलस्ते, अनिल वरकडे, राजेंद्र धूमकेती, दीपक तिवारी, विजय मरदरिया, रामकुमार यादव, और सतीश सूरज सहित जिलेभर से आए। इनका कहना है कि अगर उनकी मांगें जल्द पूरी नहीं हुईं तो प्रांतव्यापी अनिश्चितकालीन भोपाल भरो आंदोलन किया जाएगा।
### “भोपाल में अतिथि शिक्षकों का हल्ला बोल: मांगों पर तुरंत कार्रवाई की मांग”
**संवाददाता: फिरदौस खान**
**मंडला** – बीजाडांडी के अतिथि शिक्षक संघ ने भोपाल डीपीआई के सामने अपनी लंबित मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। ब्लॉक मीडिया प्रभारी अनिल कुमार मिश्रा के अनुसार, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा महापंचायत में किए गए वादों को अभी तक लागू नहीं किया गया है। इन वादों में पूरे वर्ष का अनुबंध, 50% आरक्षण, और मानदेय वृद्धि शामिल थे।
प्रदर्शन में शामिल सैकड़ों अतिथि शिक्षकों ने जल्द से जल्द आदेश जारी करने की मांग की और चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो प्रांतव्यापी अनिश्चितकालीन आंदोलन छेड़ा जाएगा। प्रमुख शिक्षक नेताओं में जितेश पाण्डेय, विनोद साहू, नरबद दास बघेल, उपेंद्र साहू, और अन्य शामिल थे।