कुठला पुलिस कि सरपरस्ती से आबाद शराब ठेकेदार, गांव गांव बिक रही अवैध शराब, ग्रामीणो ने कि एसपी से शिकायत
कटनी।साहब गांव में खुल्लेआम बिक रही अवैध शराब.. पुलिस आती है और देख कर चली जाती है। ऐसा हम नहीं कह रहे है। ऐसा अवैध शराब कि बिक्री से परेशान ग्रामीणो का कहना जो कटनी एसपी से शिकायत करने पहुँचे थे.। हलाकि वह बात अलग है कि कुठला पुलिस को यह पैकारिया नजर नहीं आती।ज़ब कुठला थाने में अवैध शराब कि बिक्री कि शिकायत कर ग्रामीण हार गए तब वह पुलिस कप्तान से शिकायत करने पहुँचे।आपको बता दे मंगलवार को कुठला थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पटबारा और मदनपुरा गांव कि महिलाये व पुरुष पुलिस अधीक्षक कार्यालय अवैध शराब कि बिक्री कि शिकायत को लेकर पहुँचे।
ग्रामीणो ने बताया कि कुठला थाना क्षेत्र में ग्रामीण अंचलो में अघोषित पैकारिया चल रही है। जिसकी शिकायते करने पर पुलिस आती तों पर देख कर वापस लौट जाती है। आज तक अवैध शराब कि बिक्री बंद नहीं कराई गई।
अब सवाल यह उठता है कि आखिर पुलिस शराब ठेकेदार पर इतनी मेहरबाना क्यूँ?
अब यह देखना बड़ा दिलचस्प होगा कि पुलिस कप्तान ग्रामीणो कि शिकायत पर अवैध शराब कि बिक्री पर क्या एक्शन लेते है। वैसे तों कटनी पुलिस कप्तान जनता कि शिकायतों के निराकरण ना करने वाले अधिकारिओ पर सख्त कार्यवाही करते नजर आते है क्या ऐसा ग्रामीणो कि शिकायत पर होगा यह देखने योग्य है?
क्या ग्रामीणो कि शिकायत पर अवैध शराब कि बिक्री बंद होंगी या ग्रामीणो को कुठला थाना कि तरह एसपी से भी निराशा हाथ लगेगी?