*नर्सिंग घोटाले और छात्रों के दस्तावेज नहीं दिए जाने को लेकर विधायक राजन मण्डलोई ने विधानसभा में उठाई आवाज़*
बड़वानी (नरेन्द्र गुप्ता )-
प्रदेश के युवा सरकार की ओर आशा से देख रहे है, उनके साथ न्याय हों। सरकार को युवाओं का भविष्य नहीं दिखता.. युवाओं के मुद्दों से बचती है सरकार..
नर्सिंग_कालेज_घोटाले के भ्रष्टाचारियों पर जल्द से जल्द कार्यवाही की जाए।
मप्र में नर्सिंग घोटाला जिसने हजारों छात्रों के भविष्य को अंधकारमय कर दिया है, कही स्टॉफ नहीं, तो कही कोई टीचर नहीं , ना कोई फैकल्टी और 3-4 साल तक एग्जाम भी नहीं होती,
और विचित्र स्थिति तो यह है कि एक ही व्यक्ति 8-8 कॉलेज के प्राचार्य बनकर कागज पर कॉलेज को चला रहे है,एडमिशन के समय छात्रों के डॉक्यूमेंट तो जमा कर लिए जाते हैं किंतु बाद में उन्हें जरूरत पड़ने पर वापस नहीं दिया जाता है जिसे लेकर विधायक राजन मण्डलोई ने विधानसभा में छात्रों की हित में आवाज़ उठाई |
यह प्रदेश का घोटाला है और युवाओं के साथ अन्याय है!