पूर्व सरपंच ने बुजुर्ग से छलपूर्वक निकाले 6 लाख रुपये: पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार - YES NEWS

पूर्व सरपंच ने बुजुर्ग से छलपूर्वक निकाले 6 लाख रुपये: पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार

0Shares

पूर्व सरपंच ने बुजुर्ग से छलपूर्वक निकाले 6 लाख रुपये: पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार

अनूपपुरयस न्यूज जिला ब्यूरो दिगम्बर शर्मा

थाना भालूमाड़ा अंतर्गत ग्राम पड़ौर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। 72 वर्षीय बटटू सिंह, पूर्व एसईसीएल कर्मचारी, ने पूर्व सरपंच उमाकान्त सिंह पर धोखे से 6 लाख रुपये निकालने का आरोप लगाया है।

 

बटटू सिंह ने शिकायत में बताया कि 27 फरवरी 2024 की शाम को वह पड़ौर के पूर्व सरपंच उमाकान्त सिंह के किराना दुकान में गए थे। उमाकान्त ने बैंक जाने का प्रस्ताव रखा और 1 मार्च 2024 को बटटू सिंह के साथ बैंक गए। बटटू सिंह ने अपनी FD का पैसा तोड़वाकर 2 लाख रुपये निकाले। उमाकान्त सिंह ने उनसे दो चेकों पर हस्ताक्षर करवाए, यह कहते हुए कि पहला चेक गलत हो गया है।

 

बैंक से लौटने के बाद, बटटू सिंह को 18 अप्रैल 2024 को पता चला कि उनके खाते में मात्र 11, हजार रुपये बचे हैं, जबकि 6 लाख रुपये गायब थे। बैंक स्टेटमेंट निकालने पर पता चला कि उमाकान्त सिंह ने धोखे से 6 लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए थे।

 

बटटू सिंह ने उमाकान्त सिंह से पैसे वापस मांगने पर उन्हें जवाब मिला कि उनके पास पैसे नहीं हैं। पीड़ित ने भालूमाड़ा थाने और पुलिस अधीक्षक के समक्ष शिकायत दी है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने न्याय की गुहार लगाते हुए रुपये वापस दिलाने और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

 

इनका कहना:

भालूमाड़ा थाना प्रभारी राकेश उईके ने कहा, “संबंधित मामले की जांच की जा रही है और उचित कार्रवाई की जाएगी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *