मंत्री व जिला प्रशासन के निर्देशों का मोजर वेयर ने किया पालन- फ्लाई ऐश परिवहन के सुरक्षा की दृष्टि में किया जा रहा कार्य
अनूपपुर। यस न्यूज जिला ब्यूरो दिगम्बर शर्मा
मोजर वेयर से गढी एवं हरद मे फ्लाई ऐश डंपिंग के लिए संचालित हाईवा वाहनों से स्थानीय लोगों को हो रही असुविधा तथा दुर्घटना के संबंध में विगत दिनों एसईसीएल भालूमाड़ा के रेस्ट हाउस मे मंत्री की अध्यक्षता में बैठक किया गया था जिसमें स्वयं मध्य प्रदेश के कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री दिलीप जायसवाल अनूपपुर कलेक्टर आशीष वशिष्ठ अनूपपुर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह पवार सहित मोजर वेयर व एसईसीएल के अधिकारी मौजूद रहे बैठक में सुरक्षा के निर्देश दिया गया था। जिसमें आज मोजर वेयर अधिकारी डस्ट परिवहन कर रहे एचआरसी तथा एम्बिट कंपनी के मैनेजर एसईसीएल कंपनी के अधिकारी के द्वारा ग्रामीण अंचल तथा रिहायशी इलाका के रोड पर जाकर सुरक्षा मापदंडों का सर्वे किया गया जिस जगह पर ब्रेकर रोड के अगल-बगल जहां आवश्यकता है उस जगह पर मुरूम तथा बजरी की फीलिंग के साथ-साथ दुर्घटना क्षेत्र से पहले सुरक्षा कर्मी की तैनाती को लेकर सर्वे किया गया सर्वे के आधार पर तत्काल तीन-तीन कर्मचारियों को सुरक्षा की दृष्टि तत्काल प्रभाव से तैनात कर दिया गया है। सुरक्षा के सर्वे अभियान में सच्ची मिश्रा, पूर्व जिला उपाध्यक्ष भाजपा उमेश मिश्रा ,बदर सरपंच शिवभान सिंह हरद सरपंच सुरेंद्र सिंह भालूमाड़ा थाना प्रभारी राकेश ऊईके डस्ट परिवहन कर रहे एचआरसी तथा एम्बिट कंपनी के मैनेजर मौजूद रहे।