सरकार के निर्देश मध्यप्रदेश की सभी रेत खदानें आगामी तक रहेगी बंद।
यस न्यूज प्रतिनिधि शिवानन्द द्विवेदी कि रिपोर्ट।
मध्य प्रदेश में स्ववीकृत/अस्वीकृत खदानों से रेत निकासी को पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है रेत का नदियों में उत्खनन करते पाए जाने होगी करवाही।
सभी जिले के कलेक्टरो को शासन द्वारा राज्य स्तरीय पर्यावरण निर्धारण प्राधिकरण (सिया) द्वारा जारी निर्देशों और खनिज साधन विभाग के परिपत्र अनुसार मानसून आधारित खदान बंद करने की तिथि घोषित की गई है। इस संबंध में भारत सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा भी गाइडलाइन जारी की गई है, जिसके तहत भारतीय मौसम विज्ञान केन्द्र नागपुर द्वारा मध्यप्रदेश में मानसून ऋतु की अवधि 15 जून से 1 अक्टूबर निर्धारित की गई है।।
गौर तलब हो कि जारी अवधि में उत्खनन पूर्णता प्रतिबंधित है यदि रेत का नदियों से उत्खनन हो रहा हो खनिज विभाग को सूचित करें नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही के अंतर्गत वाहन जप्त कर मालिकों के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश भी जारी किए गए है।
अब देखना होगा कि शासन के निर्देश का पालन खनिज विभाग कितनी संवेदनशीलता से कार्य करता है, कि नही ।