गुढ़ पहुंची मृतकों की बॉडी, शोक में डूबा गुढ़ नगर हैदराबाद के पास हुआ था बड़ा दुखद हादसा,जिसमें 6 लोगों की हुई थी मौत - YES NEWS

गुढ़ पहुंची मृतकों की बॉडी, शोक में डूबा गुढ़ नगर हैदराबाद के पास हुआ था बड़ा दुखद हादसा,जिसमें 6 लोगों की हुई थी मौत

0Shares

पत्रकार- शुभम तिवारी
गुढ़ ब्रेकिंग

27 जून की सुबह हैदराबाद के पास हुए भयंकर ट्रक हादसे में मारे गए लोगों के शव आज गुढ़ पहुंचने पर शोक में डूबा समूचा गुढ़ नगर मृतकों के अंतिम दर्शन को उमड़ा जन सैलाब,आपको बता दें कि दिनांक 27 जून की सुबह हैदराबाद के पास एक भयंकर व दुखद ट्रक हादसा हुआ था जिसमें बकरी से लोड ट्रक रोड पर खड़े एक दूसरे ट्रक से जबरदस्त टक्कर हुई थी जिसमें बकरी के ट्रक में सवार 9 लोगों में 6लोगों की मृत्यु हुई थी, मरने वाले इन 6 लोगों में से तीन गुढ़ नगर के वार्ड 6निवासी थे जो चिकवा परिवार के थे जिनके नाम राजू चिकवा, राजेश चिकवा व मनीष चिकवा है, राजू व राजेश चिकवा सगे भाई थे, जबकि मनीष भी इन्हीं के परिवार का था जो क्षेत्रपाल चिकवा का छोटा पुत्र था जो अविवाहित था,इनके अलावा तीन अन्य मृतकों में इमरान व जीशान एवं मो शब्बीर थे, राजू,राजेश व मनीष चिकवा बकरी व्यापारी थे जो बकरियों की खरीद फरोख्त कर अपना गुजर बसर करते थे,जबकि इमरान, जीशान व मो शब्बीर बकरियों की देखभाल के लिये व्यापारियों के साथ उनके सहयोग के लिये जाया करते थे, आपको बता दें कि राजू व राजेश की तरह इमरान व जीशान भी सगे भाई थे जो अविवाहित थे, साथ ही मो शब्बीर भी इनके रिश्तेदार ही थे |
आपको यह भी बतला दें कि इमरान व जीशान पिता मो शहबान का पुस्तैनी मकान अमरपाटन में था लेकिन ये गुढ़ में ही रहा करते थे व कभी कभार अमरपाटन भी जाया करते थे।
लगभग 50 वर्षीय राजू चिकवा की अपनी कोई संतान नहीं थी लेकिन वो अपने छोटे भाई के पुत्र को गोद लेकर उनकी परवरिश करते थे, जबकि राजेश चिकवा अपने पीछे एक पुत्र व दो पुत्री छोड़ गए हैं, इसी तरह लगभग 45 वर्षीय मो शब्बीर भी अपने पीछे तीन पुत्र व एक पुत्री छोड़ गए हैं।आज मृतकों के शव गुढ़ पहुँचने पर मातम में बदला गुढ़ नगर, मृतकों के अंतिम दर्शन को उमड़े जन सैलाब में हर किसी की हुयी आंखें नम,व सभी के चेहरे पर देखी गयी मातम की लकीरें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *