यस न्यूज ब्यूरो चीफ द्वारिका यादव की रिपोर्ट
उमरिया 1 जुलाई – कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन की अध्यक्षता में कलेक्टर सभागार में किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम की जिला स्तरीय कन्वर्जेन्स, आयुष्मान भारत उमंग स्कूल हेल्थ एंड वेयरनेस कार्यक्रम की बैठक संपन्न हुई।बैठक में कलेक्टर ने कहा कि संस्था दर्शिना महिला कल्याण समिति छतरपुर के व्दारा दिशा निर्देशानुसार मानव संसाधन की भर्ती प्रक्रिया पूर्ण कर कार्य को संपादित करें । उमंग स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ परामर्श दाता के व्दारा स्कूल , छात्रावास, महाविद्यालय का भ्रमण आउटरीच गतिविधि के तहत करना सुनिश्चित करें ।
ग्राम स्तर पर आशा व्दारा साथियां का चयन समुदाय आधारित करने हेतु सभी बीसीएम को निर्देशित किया तथा स्वर्ण श्रेणी के ग्राम के संबंध में राज्य शासन से दिए गए निर्देशानुसार मापदंडों को योजना बनाकर पूर्ण करनें ब्लाक प्रोग्राम मैनेजर को निर्देशित किया गया है । उमंग स्वास्थ्य केंद्र में परामर्शदाताओ व्दारा गुणवत्तापूर्ण परामर्श सेवाएं प्रदान करने के निर्देश दिए गए तथा उमंग टोल फ्री नंबर 14425 का विमोचित किया गया एवं किशोर किशोरियो से उमंग हेल्पलाइन नंबर का उपयोग करने की बात कही । उन्होने कहा कि अन्य विभागों का सहयोग लेकर कार्य को सफलता पूर्वक संपन्न कराने हेतु गैर सरकारी संस्था दर्शिना महिला कल्याण समिति को निर्देशित किया गया ।कलेक्टर ने कहा कि आयुष्मान भारत उमंग स्कूल हेल्थ एवं वेलनेस कार्यक्रम के क्रियान्वयन हेतु प्रत्येक हाई स्कूल, हायर सेकेण्डरी स्कूलों में प्रशिक्षित शिक्षकों व्दारा आरोग्य दूत माध्यम से उमंग के सत्र आयोजित किये जाए जिसका रिकार्ड एवं फोटो संधारित करें ताकि निरीक्षण के समय अवलोकन किया जा सके ।
प्रत्येक कक्षा मे हेल्थ एवं वेलनेस मैसेंजर को बनाया जाए जिससे कि सत्र के समस्त विषयों की जानकारी अन्य छात्र छात्राओ को आवश्यकतानुसार वेलनेस मैंसेजर के माध्यम से मिल सके । उन्होने कहा कि जिले की समस्त महाविद्यालयो में उमंग स्कूल हेल्थ एवं वेलनेस कार्यक्रम समिति बनाकर आयोजित किए जाए ।बैठक में सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह, अपर कलेक्टर शिव गोविंद सिंह मरकाम, एसडीएम बांधवगढ रीता डेहरिया, एसडीएम पाली टी आर नाग, डिप्टी कलेक्टर मीनाक्षी इंगले सहित , जिला शिक्षा अधिकारी एम एस गौर, उप संचालक सामाजिक न्याय विभाग राजीव गुप्ता, जिला एपीडिपोलाजिस्ट अनिल सिंह, जिला किशोर स्वास्थ्य समन्वयक बुध्दराम रहंगडाले, बीसीएम, बीपीएम, महाविद्यालय के प्राचार्य, प्रतिनिधि , जिला प्रशिक्षक उमंग स्कूल हेल्थ वेलनेस कार्यक्रम से नीलम दुबे, केपी सिंह, वसीम अहमद अंसारी, दीनदयाल , मुकेश कुमार जाटवार, शैलेन्द्र कुमार कन्नौजिया , दर्शिना महिला कल्याण समिति छतरपुर के कोषाध्यक्ष राजेश गुप्ता, परामर्शदाता, तथा जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे ।