जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से ‘‘एक व्यक्ति-एक पेड़’’ लगाने की अपील - YES NEWS

जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से ‘‘एक व्यक्ति-एक पेड़’’ लगाने की अपील

0Shares

भदोही 01 जुलाई 2024ः-(ब्यूरो चीफ नितेश उपाध्याय)शासन के निर्देश के अन्तर्गत वन प्रभाग के अन्तर्गत वर्ष 2024-25 में वृक्षारोपण अभियान के अन्तर्गत जुलाई माह के प्रथम सप्ताह में 01 से 07 जुलाई को वन महोत्सव पर जिलाधिकारी विशाल सिंह ने उच्च प्राथमिक विद्यालय ज्ञानपुर परिसर में वृक्षारोपण कर जनजागरूकता कार्यक्रम हेतु पर्यावरणीय संचेतना का संदेश दिया।
जिलाधिकारी विशाल सिंह ने जनपदवासियों से अपील किया कि इस वर्षा काल में ‘‘एक व्यक्ति-एक पेड़’’ अवश्य लगाये। उन्होंने कहा कि इस वर्ष पड़ रही भीषण गर्मी से हम सभी को सचेत व सीख लेना चाहिए कि मानव जीवन के अनुकूल वातावरण विकास हेतु धरती की हरियाली बहुत जरूरी है। पेड़ पौधें व हरियाली ही धरती का श्रृंगार है। उन्होंने कहा कि ‘‘जीवन का एक ही सहारा, पर्यावरण हम सबको प्यारा’’ तथा पर्यावरण है हम सबकी जान-इसलिए रखों इसका ध्यान।
प्रभागीय वनाधिकारी नीरज आर्य ने वन महोत्सव 2024 पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओं महाभियान, 01 से 07 जुलाई के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जनजागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रतिदिन निर्धारित स्थलों पर वन महोत्सव नुक्कड़ नाटक, वाद विवाद का आयोजन, मा0 जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया जायेगा। इसी क्रम में 01 जुलाई को केएनपीजी हास्टल परिसर, 02 जुलाई को दशरथपुर ग्राम समाज, 03 जुलाई को प्राथमिक विद्यालय नरउर, 04 जुलाई को प्राथमिक विद्यालय नगुआ, 05 जुलाई को मुहम्मदपुर, 06 जुलाई को सरायभाव सिंह ग्राम समाज, 07 जुलाई को गजधरा ग्राम समाज में वन महोत्सव वृक्षारोपण, नुक्कड़ नाटक, वाद-विवाद का प्रतियोगिता किया जायेगा। विजेता प्रतिभागियों को वन विभाग की तरफ से पुरस्कृत व सम्मानित किया जायेगा।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 संतोष कुमार चक, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 बी0एन0सिंह, बीएसए भूपेन्द्र नारायण सिंह, जिला सूचना अधिकारी डॉ0 पंकज कुमार, डीपीआरओ संजय कुमार मिश्रा, अधिशासी अधिकारी ज्ञानपुर राजेन्द्र दूबे, सहित अन्य अधिकारीगण, जनमानस, सम्मानित मीडिया बन्धुओं द्वारा वृक्षारोपण कर पर्यावरण की शपथ ली गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *