यस न्यूज ब्यूरो चीफ द्वारिका यादव की रिपोर्ट
उमरिया– 30 जून गोंडवाना गणतंत्र पार्टी उमरिया जिलाध्यक्ष जिला बाला सिंह टेकाम के निधन की खबर देर रात 9 बजे सार्वजनिक हुई है। बाला सिंह टेकाम के साथी विजय पटेल के द्वारा इस खबर की पुष्टि की गई है।
विधानसभा चुनाव 2023 में बाला सिंह टेकाम पिता गोपाल सिंह टेकाम निवासी ग्राम मगरघारा पोस्ट मजमानीकला सुर्खियों में तब आए थे जब उन्होंने कांग्रेस का दामन छोड़कर के गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से विधानसभा बांधवगढ़ का चुनाव लड़ा था।
बाला सिंह टेकाम के निधन पर जिले के वरिष्ठ पत्रकार संतोष द्विवेदी जी ने लिखा …
जिले से बाहर हूं । सोसल मीडिया से बाला सिंह टेकाम के निधन की खबर से स्तब्ध हूं । उनका निधन सामाजिक आंदोलन की बहुत बड़ी क्षति है । उमरिया जिले के जल, जंगल, जमीन के सवाल हों अथवा वंचित तबकों के अधिकारों के मुद्दों का बाला सिंह समझ के स्तर पर भी और एक्शन के स्तर पर भी अन्यतम थे । वे लिखने, बोलने और लड़ने जैसे सभी मोर्चों पर समान रूप से सक्रिय थे । उनके साथ मिलकर हमलोगों ने आदिवासी कला और संस्कृति के संरक्षण और सामाजिक, राजनीतिक उत्थान के लिए अभूतपूर्व कार्य किए ।
उनके राजनीतिक दल में जाने के बाद यह साझेदारी ठिठक सी गई थी । गोंडवाना से बांधवगढ़ विधान सभा का चुनाव लड़ने को लेकर उनसे मेरी घोर असहमति थी, जिसके कारण उन्होंने पूरे चुनाव कैंपेन के दौरान मुझसे दूरी बनाए रखी । लेकिन अभी अकाशकोट के पानी के सवाल पर आंदोलन के लिए फिर से बात की ।
वे चुपचाप बैठ नहीं सकते थे । चुने हुए राजनीतिक नेताओं को अलग रखकर देखें तो जिले में सामाजिक पैठ रखने वाला उनकी बराबरी का कोई दूसरा नेता नहीं है ।
“उमरार नदी पदयात्रा” उनके साथ अंतिम बड़ा सामाजिक अभिक्रम था । उनका जाना अपूरणीय क्षति है । भगवान से प्रार्थना है उनकी आत्मा को शांति और सद्गति प्रदान करें ।
अश्रुपूरित श्रद्धांजलि
भाजपा उमरिया पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा जी ने लिखा …
अत्यंत ही बेहद दुखद समाचार जल जंगल जमीन और सामाजिक न्याय के लिए हमेशा संघर्षशील रहने वाले सामाजिक कार्यकर्ता को ईश्वर ने अपने आलिंगन में ले लिया।
उनके जाने से निश्चित रूप से विशेष कर आदिवासी समाज की बहुत बड़ी क्षति है जिन्होंने एक अपना हितैषी को खो दिया।
ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें दुख की इस घड़ी में उनके परिवार और सभी चाहने वालों को शक्ति और संबल प्रदान करें।
ॐ शांति शांति