रेल संघर्ष समिति ने महा प्रबंधक को दिया ज्ञापन
गाडरवारा । रेल यात्री संघर्ष समिति ने जबलपुर महाप्रबंधक पश्चिम मध्य रेलवे को चार सूत्रीय मांगों के समर्थन में ज्ञापन प्रदान किया। समिति ने उक्त ज्ञापन में शटल एवं फास्ट पैसेंजर का परिचालन पुनः शुरू करने एवं संघमित्रा और महानगरी का गाडरवारा में स्टॉपेज दिए जाने की मांग की। रेल यात्री संघर्ष समिति द्वारा उक्त मांगों का शीघ्र निराकरण न होने की स्थिति में उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई। रेल प्रशासन ने शीघ्र ही मांगों का निराकरण करने का आश्वासन प्रदान किया है इस दौरान संघर्ष समिति के सर्व श्री भगवत सिंह जाट, संतोष शुक्ला, शिवकुमार नीखरा,रवि शेखर जायसवाल,जय पाठक, देवेंद्र पंडा, डी एस कौरव,जितेंद्र गुप्ता, बहोरी प्रकाश विश्वकर्मा, एस के चतुर्वेदी, संजय सिंह,शरद नेमा, कनछेदीलाल पटेल संतोष तिहैया, सुशांत पुरोहित जगदीश पटेल हीरालाल पटेल आदि उपस्थित रहे।