रोटरी क्लब द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न
गाडरवारा! रोटरी क्लब के तत्वाधान में क्षेत्र की उभरती प्रतिभाओं के प्रोत्साहन के भावों को सजाकर प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम किया गया एवं रोटरी क्लब का एक वर्षीय कार्यकाल की पूर्णता व नवगठित इकाई का सम्मान समारोह कार्यक्रम नगर के सुखदेव भवन परिसर में संपन्न हुआ ।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां सरस्वती जी के छायाचित्र पर मुख्य अतिथियों द्वारा माल्यार्पण कर दीप प्रचलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई । मुख्य अतिथि का सम्मान क्लब के वरिष्ठ सदस्य व रोटेरियन साथियों द्वारा किया गया। आमंत्रित प्रतिभाओं का सम्मान मुख्य अतिथि के माध्यम से किया गया , मुख्य अतिथियों का सम्मान शाल,श्रीफल,माला एवं पुष्प कुच्छ के द्वारा किया गया व नगर की प्रतिभाओं का सम्मान प्रशस्ति पत्र,शाल,श्रीफल,पुष्प कुछ,माल्यार्पण व मोमेंटो से किया गया । जिसमें गनेश ठाकुर (ए.आई.जी भोपाल) डॉ. परिमल स्वामी(जबलपुर) विशाल ठाकुर(राम रोटी) व उनकी टीम,कु.प्रियंका दुबे (गायिका) कु. रिचा वर्मा( मलखम) शिवांश सोनी (तबला वादक इंदौर) शिरीष खमरिया (कला मुंबई) सुशील (शर्मा साहित्य), अरुण तिवारी(कलामुंबई), राजारामजी दुबे (लोक गायक) के. एल.धानक(पर्यावरण),एवं पांच सदस्यों का रोटरी के सहयोगी के रूप में भी सम्मान किया गया! जिसमें महेश रघुवंशी, राजेश शर्मा(गुट्टी) रमाकांत गुप्ता, वीरेंद्र खत्री, राजेश तिवारी,अजय घारू,जैन महिला मंडल, विजय नामदेव,आदि लोगों का सम्मान किया गया! मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद रोटे. विवेक कृष्ण तंखा, बलदीप सिंग मैनी, नगर पालिका अध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा, कौशलेंद्र श्रीवास्तव, मिनेंद्र डागा, रोटरी क्लब अध्यक्ष सुनील श्रीवास्तव व सचिव सुरेंद्र साहू की अध्यक्षता में कार्यक्रम किया गया l
मुख्य अतिथि रोटे विवेक कृष्ण ताखा ने में बताया कि रोटरी हमेशा से समाज सेवा का भाव रखती है व रोटरी की प्रत्येक सदस्य के अंदर समाज सेवा का भाव होता है!और अनेको उदारण उन्होने समाज सेवा के कार्यक्रम के दौरान बतलाएं व गाडरवारा शासकीय अस्पताल में एक जनरेटर एक रेफ्रिजरेटर व एक डायलिसिस मशीन की सौगात दी! श् बलदीप सिंह मैनी द्वारा बतलाया गया की रोटरी क्लब गाडरवारा हमेशा से मानव सेवा के लिए तत्पर रहता है और हर संभव मदद पीड़ित व्यक्ति तक पहुंचने में सक्षम है! नगर पालिका अध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा ने भी बताया कि गाडरवारा नगर में रोटरी क्लब द्वारा अनेकों कार्य किए गए हैं जिसकी वातावरण नगर में भूरी भूरी प्रशंसा होती रहती है! रोटरी क्लब असिस्टेंट गवर्नर मिनेंद्र डागा द्वारा बताया गया कि लाखों रुपए की सौगात के कार्य क्लब द्वारा नगर के लिए किए गए हैं! क्लब अध्यक्ष सुनील श्रीवास्तव द्वारा सभी रोटेरियन साथियों को धन्यवाद देते हुए क्लब के कार्यों की विवेचना की गई l सचिव सुरेंद्र साहू द्वारा सभी का आभार व्यक्त करते हुए,सफल कार्यक्रम के लिए सभी को बधाई दी गई l रोटरी क्लब के सेवा कार्यों से प्रभावित होकर से नगर के सदस्यों ने रोटरी की सदस्यता प्राप्त की जिसमें राव उदय प्रताप सिंह (मंत्री मध्य प्रदेश शासन) कांत राठी(सी.ए),डॉ.श् राकेश बोहरे(सी.एम.ओ), अखलेश दुबे(वरिष्ठ शिक्षक) कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पवन स्टूडियो का विशेष सहयोग रहा एवं क्लब द्वारा उन्हें व उनकी टीम को सम्मानित किया गया कार्यक्रम का संचालन प्रियंक सोनी व सह संचालन विजय बेशर्म,नीलेश साहू,शुभम राजपूत,अमित पटेल,प्रतिक साहू द्वारा किया गया! कार्यक्रम में रोटरी क्लब के वरिष्ठ सदस्य रोटे.डॉ. उमाशंकर दुबे, राजीव जैन, डॉ. रामकुमार चौकसे, आशोक राजपुत, अरुण तिवारी, अनिल वालिया, मनोजराय, राजेश गुप्ता, रामाकांत गुप्ता, मनोज वसा, मनीष जयसवाल, संजय गुप्ता, रतनदीप जयसवाल, बी.पी. त्रिपाठी, जवाहर शर्मा,डी.के उपाध्याय.अरविन्द राधुवंशी, विवेक त्रिपाठी, अभिषेक बड़कुर, मनोजकोचर, उत्सव गुप्ता, यागेश तिवारी, अमित पटेल, नीलेश साहू, प्रतिक साहू, प्रियंक सोनी,श्री शुभम् ठाकुर, अक्षय जैन,गाडरवारा नगर के सभी गणमान्य नागरिक, समाजसेवी संस्थाएं,रोटरी क्लब के सदस्य आदि उपस्थित रहे! उपरोक्त जानकारी रोटरी क्लब मीडिया प्रभारी नीलेश साहू द्वारा दी गई ।
Very nice presentation and Shri Vivek ji ke thought meri seva bhavna ko or powerr ko pramote kiya ….Vivek bhaiya ne jo oxigen ka yatharth me Jo jabalpur Medical ka jikra kiya me bhi ushi samay Corona se effect hoker admitted rha ushi samay ka vratant tha aaj Jo bhi hun ushi ka ek parinam he.मुझे क्लब का मेंबर बनाने का शुक्रिया और ईश विश्वास के साथ की सेवा भाव को 42साल से करता आ रहा हूं अब आप सभी के साथ करने में और आनंद आएगा कोटि कोटि प्रणाम करता हू,श्री सुनील भैया ,श्री अशोक भैया ,श्री सुरेन्द्र भैया मनीष जी को शुभ आशीष और अध्यक्ष बनने की बहुत बहुत शुभकामनाए