राष्ट्रीय राजमार्ग 30 : कंटेनर नें साइकिल सवार को रौंदा, मौत !
रिपोर्टर अभिलाषा पटेल
मंडला/बिछिया अंजनिया चौकी क्षेत्र अंतर्गत रविवार की सुबह तकरीबन 9:00 बजे nh 30 एक्सीडेंटल जॉन नहर के पास कंटेनर ने साइकिल सवार को रोंद डाला है l
इस हादसे में युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया l घटना के बारे में बताया जाता है
कि ट्रक कंटेनर क्रमांक
रायपुर की ओर से जबलपुर आ रहा है था और साइकिल सवार युवक अंजनिया की ओर से माँद की ओर जा रहा था तभी हाईवे क्रॉस करते वक्त हादसा हो गया l पुलिस ने मर्ग के कायम कर कंटेनर ट्रक को हिरासत में लेकर जाच शुरू कर दी है वही युवक की पहचान कन्हैया कुशराम उम्र 28 वर्ष छीदी टोला के रूप में हुई हैl