शिक्षक शिक्षिकाओ को दिया गया बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान,,,शासन की महत्वाकांक्षी योजना एफएलएन प्रशिक्षण।
पलारी / विकासखंड पलारी अंतर्गत सभी संकुलों के प्राथमिक शालाओं में कार्यरत 657 शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का ऑनलाइन मोड में 5 दिनों का FLN प्रशिक्षण दिया गया, जिसे पुनः 03 जोन ज़र्वे, कुसमी और पलारी में विकासखंड स्तरीय FLN प्रशिक्षण चार चरणों में 10 जून से 28 जून 2024 तक संपन्न कराया गया, जिसमें जिला स्तर से प्रशिक्षक दिलीप कुमार साहू ,राजेश कन्नौजे ,अनिल आडील ,विश्वनाथ मांडले ,मनीराम तूरकाने ,टीकाराम वर्मा ,नरेंद्र पटेल ,विष्णु फेकर एवं रूपेंद्र चंद्राकर द्वारा प्राथमिक शालाओं में अध्यापन कराने वाले शिक्षक शिक्षिकाओं को बच्चों में भाषाई व संख्यात्मक दक्षता को हासिल कराने के लिए NEP2020 द्वारा सुझाये गए NCF-FS के सिद्धांतों पर आधारित विशेष रूप से बच्चों को भाषा व संख्या ज्ञान कराने के 4 ब्लॉक मॉडल पर चर्चा किया गया साथ ही बच्चों को अभ्यास करने के लिए अभ्यास पुस्तिका का उपयोग तथा शिक्षकों को कक्षा संचालन में सहयोग हेतु शिक्षक संदर्शिका का उपयोग व परिचय कराया गया | प्रशिक्षण का सफल संचालन BEO सर के मार्गदर्शन में किया गया साथ ही आवश्यक सामग्री व व्यवस्था के लिए BRC जे.एल. जोशी सर के द्वारा मार्गदर्शन दिया गया। विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री के .एन .वर्मा, सहायक विकासखंड अधिकारी एन .के .वर्मा, सतीश महेश्वरी एवं BRC श्री जोशी सर द्वारा प्रशिक्षण स्थल का सतत् निरीक्षण कर शिक्षकों को प्रोत्साहन हेतु मार्गदर्शन करते हुए प्रशिक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला गया तथा प्रशिक्षण के उद्देश्य, बच्चों में हिंदी एवं संख्या ज्ञान, पढ़ना -लिखना सीखना, तथा नवाजतन के माध्यम से बच्चों को शिक्षण के 7 तरीकों के बारे में बताया गया । शाला प्रवेश उत्सव मनाने एवं प्रवेश कार्यक्रम के तहत बच्चों से मित्रवत व्यवहार एवं परिवेश से जोड़ने हेतु स्कूल रेडिनेश, पुस्तकालय का उपयोग एवं साप्ताहिक गतिविधि तथा मुख्य दक्षता, पुनरावृत्ति एवं मूल्यांकन पर चर्चा किया गया । उक्त प्रशिक्षण मे संकुल के शिक्षक शिक्षिकाओं, जो कक्षा पहली से पाँचवीं अध्यापन कराते है उन्हें प्रशिक्षण केंद्रों में शिक्षक संदर्शिका, अभ्यास पुस्तिका एवं पाठ्य पुस्तक को मिलाकर बच्चों को अधिक से अधिक समूह में गतिविधि आधारित भाषा एवं गणित सीखाने हेतु प्रेरित व प्रशिक्षित किया गया तथा शिक्षा को दैनिक जीवन से जोड़ते हुए बच्चों की अवधारणाओं को स्पष्ट करने हेतु मार्गदर्शन दिया गया ताकि एफ एल एन के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। इस प्रशिक्षण के मार्गदर्शन व सफल संचालन में अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन पलारी के प्रमुख सौगता राय ,ताम्रध्वज साहू, श्रीमती टेनिशा साहू व गौरब पंडा द्वारा विशेष रूप से अकादमिक सहयोग एवं मार्गदर्शन प्रदान किया गया।