धनवाही पंचायत तीन फिरंगियों के हाथ मे होने के चलते सीसी रोड निर्माण चढ़ा भ्रष्टाचारीयो का बली - YES NEWS

धनवाही पंचायत तीन फिरंगियों के हाथ मे होने के चलते सीसी रोड निर्माण चढ़ा भ्रष्टाचारीयो का बली

0Shares

यस न्यूज ब्यूरो चीफ द्वारिका यादव की बातउमरिया जिले के ग्राम पंचायत धनवाही में सीसी रोड निर्माण में गम्भीर अनियमितताएँ पाई गई हैं। सरपंच रवि कोल, सचिव दशरथ सेन, और GRS संपत यादव पर घटिया सामग्री का उपयोग कर घोटाला करने का आरोप है।निर्माण में रेत को स्थानीय नालों से अवैध रूप से लाकर मिक्स किया जा रहा है और बेस भी ठीक से नहीं डलवाया जा रहा है।संवाददाता के सवालों से बचने के लिए सरपंच और सचिव कार्यालय बंद कर भाग गए। स्थानीय लोग बताते हैं कि निर्माण सामग्री सरपंच और सचिव के निर्देशानुसार ही लगाई जाती है।फॉरेस्ट अधिकारी भी इस अवैध उत्खनन पर चुप हैं। सूत्रों के अनुसार, GRS अब सचिव की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि दशरथ सेन केवल नाममात्र के सचिव रह गए हैं। यह मामला उच्च अधिकारियों की अनदेखी और जांच की कमी को दर्शाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *