बिजली विभाग की मनमानी से उपभोक्ता हो रहे परेशान
मंडला :- ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को सुविधाजनक रुप से बिजली उपलब्ध हो। लेकिन बिजली विभाग की मनमानी और लापरवाही के कारण बिजली उपभेक्ता की परेशानी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। पिछले एक सप्ताह से बीजाडांडी गांव की बिजली आपूर्ति व्यवस्था खराब है। तो कुछ जगह पर बार-बार बिजली आने-जाने से लोग परेशान है। बिजली विभाग के अफसर व्यवस्था को दुरुस्त होने की बात कह रहे हैं, लेकिन जमीनी स्थिति इसके उलट ही है।
भीषण गर्मी में बिजली से उपभोक्ता परेशान, विभाग सुस्त
बिजली फाल्ट समस्या से विद्युत विभाग के बहुत ज्यादा घोर लापरवाही के चलते कहना है उच्च अधिकारियों द्वारा तत्काल जांच की मांग करते हैं बीजाडांडी सेक्टर के कर्मचारी सहित विधुत विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ जांच सिद्ध होने पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही किया जाए।
जिला संवाददाता :- फिरदौस खान ( मंडला )
अपने क्षेत्रीय खबरों को प्रकशित कराने के लिए
संपर्क सूत्र ::- 7999395389