जल गंगा संवर्धन अभियान कार्यक्रम हुआ संपन्न

0Shares

जल गंगा संवर्धन अभियान कार्यक्रम विकास खण्ड बिछिया

ग्राम औरई तालाब में साफ सफाई, वृक्षा रोपण किया गया

जिला ब्यूरो यश न्यूज

संतोष पटेल

मंडला बिछिया औरई

मप्र जन अभियान परिषद आज दिनांक 27 जून को ग्राम औरई तलाब मे जल गंगा संवर्धन अभियान कार्यक्रम में घाटों की साफ सफाई, तलाब की मेढ़ बांधी गई वृक्षा रोपण किया गया किसानों को बीज वितरण किया ।

कार्यक्रम में माननीय डॉ सलौनी सिडाना DM महोदय जी उपस्थित रहीं और मार्गदश्न रहा, जनपद पंचायत से CEO सर मरावी जी, पञ्चायत विभाग, राजस्व विभाग से अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे , तलाब की साफसफाई में ग्राम के लोगों,जन अभियान परिषद से प्रसफुटन समिती, नवांकुर संस्था,cmcldp छात्र और समाज सेवियों द्वारा श्रमदान किया गया। माननीय DM महोदया जी द्वारा कोदो, कुटकी के बीज किसानों को वितरण किया गया और उत्पादन बढ़ाने के लिए श्री पद्धति से कार्य करने लिए मार्गदर्शन दिया। उपस्थित सभी लोगों ने जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता अभियान को बनाए रखने के लिए शपथ ली गई।

कीर्ति कुरील

विकास खण्ड समन्वयक

मप्र जन अभियान परिषद वि ख बिछिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *