नवांकुर संस्था बचहा की सेक्टर बैठक ग्राम पंचायत भवन बचहा में हुई सम्पन्न

0Shares

नवांकुर संस्था बचहा की सेक्टर बैठक ग्राम पंचायत भवन बचहा में हुई सम्पन्न।

यस न्यूज प्रतिनिधि शिवानन्द द्विवेदी कि रिपोर्ट

मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के अंतर्गत मानपुर विकासखंड के सेक्टर 1 चिल्हारी की सेक्टर बैठक आयोजित की गई, जिसमें नवांकुर संस्था के अध्यक्ष द्वारा बैठक की गई में सहभागिता की गई साथ ही बैठक में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष सचिव साहित सदस्यों को परिषद् के आगामी कार्यक्रम जैसे स्कूल चले अभियान दक्षता अभियान व्रक्षारोपण, जल संरक्षण एवं जल संवर्धन, हरियाली महोत्सव, शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने की रुपरेखा तैयार कर कार्य करने के विषय में जानकारी प्रदान किए, नवांकुर संस्था बचहा के अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार जायसवाल द्वारा परिषद् के उद्देश्य, एवं समाज में कैसे कार्य करे इस संदर्भ में जानकारी प्रदान की गई साथ ही जन अभियान परिषद का उद्देश्य कार्य एवं संबंध के बारे में अवगत कराया गया।

बैठक में उपस्थित , प्रधानाध्यापक दयाराम प्रजापति सहायक सचिव संजय जायसवाल, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति बचहा के अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार जायसवाल सदस्य लवकेश सेन ब्रजेश जायसवाल अजय सेन सलैया अध्यक्ष रामानुज तिवारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, बी एस डब्ल्यू छात्र अशोक कुमार व अन्य छात्र साहित समिति के कार्यकर्ता की उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *