📌दूषित जल के कारण लोग बीमार न हो यह सुनिश्चित करें अधिकारी- कलेक्टर
…
📌जल जीवन मिशन के कार्याें को प्राथमिकता के साथ कराए पूर्ण- कलेक्टर
…📌जल जीवन मिशन के कार्याें की कलेक्टर ने की समीक्षा…
📌 कलेक्टर श्री तरूण भटनागर ने आज कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में जल जीवन मिशन के अंतर्गत किये जा रहे कार्याें की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में दूषित जल के कारण कोई भी लोग बीमार न हो यह सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम को दृष्टिगत करते हुए जल में क्लोरीन की दवाई का छिड़काव कर तथा पानी की शुद्धता की जांच भी करें। कलेक्टर ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत किये जा रहे कार्याें को शीघ्रता के साथ पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत किये जा रहे कार्याें में जैसे पाइप, मोटर इत्यादि क्वालिटीयुक्त एवं मापदंडों के अनुसार हो यह भी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिषन के कार्याें को समय-सीमा में पूर्ण करें और यदि छोटी-छोटी समस्याएं आती है तो उसे वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा कर निराकरण कराएं और कार्याें में प्रगति लाए। उन्होंने कहा कि पानी की समस्या के संबंध में किसी भी स्थिति में षिकायतें नही आनी चाहिए अन्यथा ठेकेदार व विभागीय अधिकारी जिम्मेदार होंगे।
कलेक्टर ने डब्ल्यूआरडीसी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि भन्नी एवं हिरवार माइक्रो परियोजना के कार्याें को तेजी से पूर्ण कराना सुनिश्चित करें तथा किसानों से संवाद कर कृषि कार्य हेतु स्प्रिंकलर भी दिलाए। उन्होंने कहा कि कंट्रोल रूम में आने वाली शिकायतों का निराकरण प्राथमिकता के साथ कराना सुनिश्चित करे। डब्लूआरडीसी के अधिकारियों ने बैठक में बताया किया कि भन्नी एवं हिरवार माइक्रों परियोजना 31 जुलाई 2024 तक पूर्ण कर ली जाएगी।
कलेक्टर ने खराब हैंडपंप,जल जीवन मिशन के अंतर्गत संचालित अन्य योजनाओं व प्रगतिरत कार्याें सहित जल संबंधी अन्य आवश्यक जानकारियां प्राप्त की तथा आवश्यक निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए।
बैठक में जल निगम एवं जल जीवन मिशन के अधिकारी सहित ठेकेदार, इंजीनियर्स उपस्थित थें।