मानवाधिकार एसोसिएशन कटनी ने किसानों को दिलाया भरोसा

0Shares

रिपोर्टर – अनिरुद्ध सोनी कटनी

*मानवाधिकार एसोसिएशन कटनी द्वारा लिगरी के किसानों को दिलाया भरोसा किसानों को मिली राहत*

आज भारतीय मानवाधिकार एसोशिएशन जिला कटनी द्वारा ग्राम लिगरी,स्लिमनाबाद के किसानों की विद्युत समस्या को पॉवर हाउस में जे.ई. व ए.ई. से मिलकर किसानों की ट्रांसफार्मर संबंधी समस्या का निराकरण कराया इस अवसर पर जिला अध्यक्ष शरद विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष डा अभिषेक अधिकारी, जिला महिला सचिव सीमा चौधरी, डा कमलेश विश्वकर्मा, तहसील अध्यक्ष राजेश हल्दकार, मीडिया प्रभारी अमित विश्वकर्मा एवं ग्रामीण किसान उपास्थित किसान शंकर कुशवाहा सुशील कुशवाहा राम सिंह ठाकुर भारत कुशवाहा लक्ष्मण कुशवाहा मुन्ना कुशवाहा रवि चौधरी लकी कुशवाहा अवधेश कमला कुशवाहा संतोष कुशवाहा टीकाराम कुशवाहा छोटे बर्मन तीरथ कुशवाहा पर पीतांबर कुशवाहा और पत्रकार अनिल दीवान अमित विश्वकर्मा सुग्रीव यादव अनिरुद्ध सोनी राजेश रैदास भी उपस्थित रहे

हम स्लीमनाबाद के जे. ई. एवं ए. ई. का आभार व्यक्त करते है जिन्होंने किसानों की समस्या का त्वरित निराकरण किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *