चिंसूरा में हुई नवांकुर संस्था का बैठक संपन्न

इस न्यूज़ को शेयर करे

यस न्यूज ब्यूरो चीफ द्वारिका यादव की रिपोर्ट

उमरिया – मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के अंतर्गत मानपुर विकासखंड के सेक्टर इंदवार की सेक्टर बैठक आयोजित की गई जिसमे मानपुर विकासखंड समन्वयक महेंद्र सिंह तराम के द्वारा बैठक में सहभागिता की गई साथ ही बैठक में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष सचिव साहित सदस्यों को परिषद् के आगामी कार्यक्रम जैसे

व्रक्षारोपण, जल संवर्धन, हरियाली महोत्सव, शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने की रुपरेखा तैयार कर कार्य करने के विषय में जानकारी प्रदान किए, नवांकुर संस्था झाल के प्रतिनिधी कृष्णा चतुर्वेदी द्वारा परिषद् के उद्देश्य, समाज में कैसे कार्य करे इस संदर्भ में जानकारी प्रदान की गई।
बैठक सह प्रशिक्षण में चिंसुरा ग्राम पंचायत सरपंच माधव कोल, सचिव गुप्ता , ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति चिंसुरा अध्यक्ष हेमंत सिंह सचिव अखिलेश तिवारी, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति चंदवार के सचिव राजेंद्र तिवारी , बहंगवां अध्यक्ष, आगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, एमएसडब्ल्यू छात्र धीरज तिवारी साहित समिति के कार्यकर्ता की उपस्थित रहे।


इस न्यूज़ को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुझे टच न करें
मुझे टच न करें We will respond as soon as possible