यस न्यूज ब्यूरो चीफ द्वारिका यादव की रिपोर्ट
उमरिया – बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में कार्यरत वन और वन्य प्राणियों की सुरक्षा हेतु कृत संकल्पित अमीकीर्ति फाउन्डेशन-अहमदाबाद(गुजरात) द्वारा बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व को एक नया बोलेरो कैंपर वाहन डोनेट किया गया है।
अमीकीर्ति फाउंडेशन के श्री शिवांग कीर्ति कुमार पटेल ने बताया कि हमने यहां पर पेट्रोलिंग हेतु वाहनों की दरकार के मद्देनजर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में वन और वन्य प्राणियों की सुरक्षा हेतु तैनात बीटीआर के जांबाज सिपाहियों की सुविधा हेतु यह बोलेरो कैंपर वाहन प्रदान किया गया है जो की बांधवगढ़ के वन्यजीवों और वनों की सुरक्षा हेतु पेट्रोलिंग कार्य में काम आएगा।
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक पीके वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक बीते 6महीनों के भीतर हमें डब्लूसीटी व डब्ल्यूडब्ल्यूएफ द्वारा दो बोलेरो कैंपर वाहन और आज अमीकीर्ति फाउंडेशन द्वारा एक नया बोलेरो कैंपर वाहन डोनेट किया गया है जिसकी हमें बांधवगढ़ के वन्य-जीवों तथा मानव द्वंद की रोकथाम हेतु नितांत आवश्यकता थी इसका उपयोग बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र में विचरण कर रहे जंगली हाथी और मानवद्वंद को कम करने हेतु किया जाएगा उन्होंने इस वास्ते अर्मीकीर्ति फाउंडेशन को साधुवाद ज्ञापित किया है।
वहीं उक्त वाहन की चाभी सौंपते वक्त अमीकीर्ति फाउन्डेशन के डायरेक्टर शिवांग कीर्ति कुमार पटेल और उनकी धर्मपत्नी ने वैदिक रीति रिवाज से पूजन अर्चन कर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व को खुशी-खुशी उक्त वाहन सौंपा। इस अवसर पर पार्क के फील्ड डायरेक्टर श्री वर्मा, रेंज ऑफिसर्स व वनकर्मी मौजूद रहे थे।