महान कवि डॉ. कुमार विश्वास का बुढ़ार नगर में भव्य कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन
शहडोल 20 जून 2024 यस न्यूज प्रति निधि चेतराम शर्मा
शासकीय महा विद्यालय बुढ़ार के ग्राउंड में दिनांक 20 जून 2024 को शाम 09 बजे से भब्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। यह कवि सम्मेलन अखिल भारतीय कवि सम्मेलन बुढ़ार कोयलांचल क्षेत्र समाज सेवियों के द्वारा महान कवि डॉ. कुमार विश्वास का कार्यक्रम कराया गया, इनके साथ कवि सुदीप भोला, कवि कौशल कुसलेंद्र, कवि दिनेश बाबरा, कवित्री डॉ. भुवन मोहनी ने अपनी- अपनी काब्य पाठ पढ़े जो बहुत ही रोचक थे।
हमारे देश के महान कवि डॉ. कुमार विश्वास ने ये पंक्ति कह कर कार्यक्रम में समा बाँध दिया जिसे सुनने के लिए दूर- दूर से हजारों लोग बुढ़ार आये थे, तालियों से पंडाल गूँज गया।
कोई दिवाना कहता है, कोई पागल समझता है।
कवि डॉ. कुमार विश्वास ने अपनी रचनाओं में नवयुवक – युवतियों, बेटियों, माताओं -बहनों, राजनीतिक, धार्मिक, विषयों पर काब्य के माध्यम से प्रकाश डाला जिसे लोगों ने बड़े ही मन लगा कर काब्य पाठ को सुना और समय – समय पर तालियां बजाती रही।
इस कार्यक्रम में इस क्षेत्र के सभी वरिष्ठ जनों जन प्रति निधियों कर्मचारियों की उपस्थिति रही है।इस आयोजन में आयोजन समिति के अध्यक्ष कमलेश शर्मा, बलमीत सिंह खानूजा, हनुमान खंडेलवाल, सुजीत सिंह चंदेल, राजेश चमडिया,रविकरण त्रिपाठी आदि , सैकड़ो कार्यकर्त्ताओं नें जी जान लगा कर कार्यक्रम को सफल बनाने मे समय दिया। यह आयोजन जन सहयोग से किया गया । पुलिस बल की सक्रियता से किसी तरह का कहीं कोई विवाद नहीं हुआ,