अनूपपुर । यस न्यूज जिला ब्यूरो दिगम्बर शर्मा
भीषण गर्मी तपती धूप और पेयजल समस्या के तड़ित निदान के लिए नगर परिषद बरगवां अमलाई की अध्यक्ष श्रीमती गीता गुप्ता के द्वारा नगर परिषद की विशेष बैठक बुलाकर पूर्व में प्रशासक के द्वारा पेयजल कनेक्शन को लेकर बढ़ाई गई शुल्क 2500 रुपए जो कि आदिवासी समुदाय के लोगों की बहुल्यता जिन वार्डों में अधिक थी और इस शुल्क को देने के लिए सक्षम नहीं थे उनकी परिस्थितियों को मद्देनजर रखते हुए अध्यक्ष नगर परिषद ने पार्षदों की उपस्थिति में यह निर्णय पारित किया है कि पेयजल के रूप में नल कनेक्शन के लिए लिए जाने वाले शुल्क 2500 रुपए को घटाकर प्रति कनेक्शन धारी 1000 रुपए मात्र जमा कर कनेक्शन ले सकते हैं अध्यक्ष का कहना है कि पानी लोगों की सबसे बड़ी जरूरत है और उनकी आवश्यकताओं और जरूरत की पूर्ति के लिए नगर परिषद प्रतिबद्ध है इसके लिए नगर जनों एवं वार्ड वासियों ने अध्यक्ष श्रीमती गीता गुप्ता को बधाई प्रेषित की है ।