विश्‍व सिकल सेल दिवस पर जिला चिकित्सालय में आयोजित किया गया जागरूकता कार्यक्रम - YES NEWS

विश्‍व सिकल सेल दिवस पर जिला चिकित्सालय में आयोजित किया गया जागरूकता कार्यक्रम

0Shares

लघु नाटिका, गीत के माध्यम से नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं ने दिया जागरूकता का संदेश

अनूपपुर । यस न्यूज जिला ब्यूरो दिगम्बर शर्मा

विश्‍व सिकल सेल दिवस पर जिला चिकित्सालय अनूपपुर के स्वसहायता भवन में जिला स्वास्थ्य समिति एवं जन स्वास्थ्य सहयोग गनियारी के सहयोग से जागरूकता कार्यक्रम ‘‘प्रयास से आशा : व्यापक स्तर पर सिकल सेल जागरूकता’’ विषय पर सिकल सेल एनीमिया जागरूकता कार्यक्रम जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती प्रीति रमेश सिंह, अपर कलेक्टर अमन वैष्णव, नगरपालिका अनूपपुर की उपाध्यक्ष श्रीमती सोनाली तिवारी, पार्षद अनिल पटेल की उपस्थिति में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ।
जन-जागरूकता कार्यक्रम के तहत शासकीय नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं द्वारा लघु नाटिका के माध्यम से सिकल सेल की बीमारी के संबंध में जानकारी दी गई तथा अंध‍विश्वास व चिकित्सकीय व्यवस्था के संबंध में प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं ने सिकल सेल जागरूकता पर तैयार गीत का प्रस्तुतिकरण किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती प्रीति रमेश सिंह ने कहा कि सिकल सेल की बीमारी की मुक्ति के लिए सभी के सामूहिक प्रयासों की आवश्‍यकता है। स्वास्थ्य संस्थाओं में बीमारी को जानने के लिए स्वास्थ्य परीक्षण कराना आवश्‍यक है। जिससे लक्षण की पहचान होगी तथा प्रभावित व्यक्ति को स्वास्थ्य लाभ प्रदाय किया जाना आसान होगा। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग तथा स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता कार्यक्रम की सराहना की।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर अमन वैष्णव ने कहा कि सिकल सेल एनीमिया एक अनुवांशिक बीमारी है। जिसका ईलाज होने पर रोगी को खतरे से बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि झाबुआ एवं रतलाम में इस रोग की बहुतायता के संबंध में उन्हें जानने का अवसर मिला। उन्होंने कहा कि रोगियों को लाभ देने के लिए राज्य शासन द्वारा भरसक प्रयास किए जा रहे हैं। जिसमें सभी को अपनी सामूहिक जिम्मेदारी समझते हुए जागरूकता में मदद करनी चाहिए।
इस अवसर पर नगरपालिका की उपाध्यक्ष श्रीमती सोनाली तिवारी ने सिकल सेल जागरूकता के प्रयासों पर बल देते हुए कहा कि सामूहिक प्रयासों से समाज में सकारात्मक परिवर्तन आएगा। जिसका भविष्य में फायदा होगा। साथ ही समाज में सिकल सेल के प्रसार को रोकने में भी मदद मिलेगी।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ए.के. अवधिया तथा सिविल सर्जन श्रीमती अवधिया ने सिकल सेल के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 3 लाख 84 हजार लक्ष्य के विरूद्ध 2 लाख 37 हजार सिकल सेल जांच की गई है तथा सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन जांच एवं प्रबंधन के लिए किए जा रहे विभिन्न प्रयासों की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन सिकल सेल नोडल डॉ. शिवेन्द्र द्विवेदी द्वारा किया गया तथा आभार प्रदर्शन जिला चिकित्सालय अनूपपुर की सिविल सर्जन श्रीमती अवधिया द्वारा किया गया। सिकल सेल से प्रभावित दो बेटियों द्वारा अपना अनुभव साझा किया गया तथा सरकार से प्राप्त सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया गया।

सिकल सेल जांच कार्य का जिपं. अध्यक्ष व अपर कलेक्टर ने लिया जायजा

कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्क्रीनिंग जांच एवं जागरूकता के लिए लगाई गई प्रदर्शनी का जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती प्रीति रमेश सिंह, अपर कलेक्टर अमन वैष्णव, नगरपालिका अनूपपुर की उपाध्यक्ष श्रीमती सोनाली तिवारी, पार्षद अनिल पटेल ने अवलोकन किया तथा चिकित्सकों से सिकल सेल की जांच में अपनाई जाने वाली प्रक्रिया की जानकारी ली तथा जांच प्रक्रिया देखी।

जिले के सभी सामुदायिक, प्राथमिक, उप स्वास्थ्य केन्द्रों में की गई सिकल सेल की जांच

विश्‍व सिकल सेल दिवस के अवसर पर जिले के सभी सामुदायिक, प्राथमिक, उप स्वास्थ्य केन्द्रों में सिकल सेल की जांच की गई तथा पूर्व से चिन्हित रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए उन्हें औषधियों का वितरण कराया गया।

डिण्डौरी में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का हुआ लाईव प्रसारण

विश्‍व सिकल सेल दिवस के अवसर पर डिण्डौरी में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्रोजेक्टर के माध्यम से लाईव प्रसारण का कार्यक्रम दिखाया गया। यह कार्यक्रम जिले के स्वास्थ्य संस्थाओं, ग्राम पंचायतों, नगरीय निकायों में भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से प्रसारित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *