महाराणा क्षत्रिय महासभा उमरिया द्वारा बैठक का अयोजन की गया, - YES NEWS

महाराणा क्षत्रिय महासभा उमरिया द्वारा बैठक का अयोजन की गया,

0Shares

महाराणा प्रताप जी की जयंती मनाने की तैयारी जोरों पर,

यस न्यूज ब्यूरो चीफ द्वारिका यादव की रिपोर्ट

उमरिया– घुलघुली महाराणा क्षत्रिय महासभा उमरिया द्वारा ग्राम सेहरा जलहली में  जयंती समारोह 9 जून 2024  दिन रविवार को मनाने हेतु विशेष बैठक का आयोजन किया गया, यह बैठक महाराणा क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष ठाकुर कृष्ण कुमार सिंह जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई, बैठक के सर्वप्रथम में पुष्प अगरबत्ती  से वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की छायाचित्र में  अर्पित कर सभी पदाधिकारी गणों की उपस्थिति मैं बैठक का शुभारंभ किया गया ।

सर्वप्रथम पूरे कार्यक्रम में अनेक प्रकार के कार्यों का प्रभारी बनाते हुए दायित्व सौपे  गए, जिसको सभी ने स्वीकार किया एवं रूट चार्ट तैयार किया गया की शौर्य यात्रा मां ज्वाला धाम उचेहरा के प्रमुख संस्थापक बड़े महाराज जी के सानिध्य में निकल जाएगी, वहां से पठारी,धनवार रोड , होते हुए करकेली  होते हुए ददरी मां काली मंदिर में सभी देवी देवताओं का पूजा अर्चना कर , जलपान होगा, एवं तत्पश्चात उमरिया शहर भ्रमण कर सागर धाम में शंकर भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर शंकर भगवान भोलेनाथ से आशीर्वाद लेकर , वापसी लालपुर होते हुए  वहां से चल कर करकेली होते हुए , पठारी फाटक में जलपान कर , सस्तरा ,

जी ‘यम ‘काम्प्लेक्स होते नौरोजाबाद ,पिनौरा,महुरा,कोहका, डगडौआ,घुलघुली नरवार 29, होते हुए शौर्य यात्रा जलहली धाम  में  पहुंचेगी ,, वही 8 जून दिन शनिवार से अखंड मानस कीर्तन कार्यक्रम रखा गया है तो कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।

हम आपको बता दें कि कार्यक्रम के सर्वप्रथम में मुख्य अतिथि द्वारा वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी के छायाचित्र में विद्वत वेद मंत्रों से उच्चारण कर पूजा अर्चना की जाएगी तत्पश्चात कार्यक्रम को शुभारंभ 3:00 बजे से किया जाएगा। महाराणा क्षत्रीय महासभा के मुख्य अतिथि द्वारा  राजपूत समाज के मेधावी छात्राओं को प्रशास्त्र पत्र द्वारा 80% की ऊपर वाले छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। एवं कार्यक्रम के समापन के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा जिसमें सभी महाराणा क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारी एवं सदस्यों गणों अपील है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधारकर कार्यक्रम को संपन्न करेंगे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *