पूर्व केन्द्रीय वित्त मंत्री स्वर्गीय दलबीर सिंह की पुण्य तिथि पर हजारों लोगों नें राजेन्द्रग्राम जाकर श्रद्धान्जली अर्पित की।
शहडोल 02 जून 2024 यस न्यूज प्रति निधि चेतराम शर्मा
शहडोल लोक सभा क्षेत्र के लोक प्रिय सान्सद श्री मति हिमाद्री सिंह जी के पिता स्वर्गीय दलबीर सिंह जी के पुण्य तिथि पर निज निवास राजेन्द्रग्राम में पूजन, भजन, और भोज का कार्यक्रम किया गया। इस पुण्य तिथि पर शहडोल, उमरिया, और अनूपपुर जिले से हजारों कार्यकर्त्ताओं की उपस्थिति हुई सभी के द्वारा स्वर्गीय दलबीर सिंह के छाया चित्र पर पुष्प और माल्यार्पण कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
स्वर्गीय दलबीर सिंह जी केन्द्रीय वित्त मंत्री के द्वारा जो अभूतपूर्व विकास कार्य अपने कार्य काल में किये गये हैं, जिसे शहडोल संभाग के लोगों के द्वारा भुलाया नहीं जा सकता। –उमरिया, अनूपपुर , शहडोल के लिए वाटर शेड मिशन, हैण्ड पम्प, स्टॉप डैम, जलाशय, धनपुरी शहडोल, अमरकंटक में पोस्ट ऑफिस भवन, शहडोल अमरकंटक में नवोदय और केन्द्रीय विद्यालय खुलवाने, बैगा और गोंड प्रोजेक्ट केन्द्र सरकार से लाकर इन जातियों के विकास में महत्वपूर्ण योगदान , शहडोल में दूर दर्शन, आकाश वाणी, नावार्ड , स्टेट बैंक सेंट्रल बैंक, जीवन बीमा निगम के क्षेत्रीय कार्यालय खुलवाने , अनूपपुर में करीब एक करोड़ की लागत से स्टेट बैंक भवन , और बहुत से कार्य इनके द्वारा इस क्षेत्र के विकास के लिए लाये गए थे। इनके नाम विकास पुरुष के नाम पर जाना जाता है जिसे भुलाया नहीं जा सकता है।
मौके पर उपस्थित –जैतपुर विधान सभा क्षेत्र के विधायक जय सिंह मरावी जी , सांसद प्रतिनिधि – अर्जुन सोनी, बुढार डॉक्टर ओ. एन. त्रिपाठी, पूर्व सी. एम. ओ. रविकरण त्रिपाठी, राजमनी तिवारी,सुरेश चतुर्वेदी, अजय मिश्रा, हनुमान खंडेलवाल, मुबारक मास्टर, नीरज द्विवेदी, अशोक मरावी, नर्मदा सिंह, आदि लोगों की उपस्थिति रही है।