नही थम रहा मौत का सिलसिला
ब्यौहारी – थाना क्षेत्र के भोगिया तिराहे के पास रविवार को पैदल जा रहे युवक को गिट्टी लोड ट्रक वाहन ने कुचल दिया। जिससे हादसे में युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी मौजूदा लोगों के द्वारा पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले कर पंचनामा कार्रवाई कर मौके से शव को पीएम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि भोगिया तिराहे में सड़क पार कर रहे युवक की मौत के बाद पुलिस ने ट्रक को जब्त कर आरोपी चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। प्राप्त जानकारी अनुसार मृतक युवक सीधी जिले के बेटखुरी का रहने वाला बताया जा रहा है। मृतक युवक सूर्यभान सिंह पिता राम सिंह उम्र 35 वर्ष ब्यौहारी किसी काम के सिलसिले से आया हुआ था। तभी पैदल वह भोगिया तिराहे में सड़क पार कर रहा था। उसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक गिट्टी लोड कर ब्यौहारी से भमरहा जा रहा था। तभी भोगिया तिराहे में सड़क पार कर रहे युवक को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। हादसे में युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।