एक्शन:नगर मे पैर पसारती अतिक्रमण पर प्रशासन का बुलडोजर हावी - YES NEWS

एक्शन:नगर मे पैर पसारती अतिक्रमण पर प्रशासन का बुलडोजर हावी

0Shares

शहपुरा नगर के जबलपुर डिंडोरी मुख्य मार्ग पर प्रशासन के चला बुलडोजर

दिनांक 01/06/2024
जिला /डिंडोरी

शहपुरा से यस न्यूज़ संवाददाता संजू सिंह आर्मो की

रिपोर्ट
जिला प्रशासन व कलेक्टर महोदय के निर्देशन पर एसडीएम शहपुरा की उपस्थिति में शहपुरा नगर में फैली अतिक्रमण को हटाने विगत दिनों बैठक का आयोजन किया गया साथ ही नोटिस हुआ अनाउंसमेंट के बाद अनंत है शनिवार 1 जून 2024 को सुबह 9:00 बजे से ही एसडीएम अनुराग सिंह ,एसडीओपी मुकेश रविंद्र, तहसीलदार पुष्पेंद्र पन्द्रे, नायक तहसीलदार शैलेश गौर ,नप सीएमओ कमलेश विजेवार, टी आई शिवलाल मरकाम समेत आर आई ,पटवारी वा नप अमले की उपस्थिति में शहपुरा नगर के मुख्य मार्गों पर पसरे भेजा अतिक्रमण को जेसीबी के माध्यम से हटाया गया तो वहीं व्यापारियों ने भी प्रशासन का सहयोग करते हुए स्वर्ग से ही अतिक्रमण हटाने के साथ ही जानकारी दी गई कि आजकल वह आगामी दिनों में भी यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी अत पुन अतिक्रमण न किया जाए साथ ही विस्थापित व्यापारियों के लिए अनियंत्रित सुविधा युक्त स्थल पर ही दुकान लगाने और पुन अतिक्रमण न करने की भी सख्त निर्देश दिए गए हैं
सुदृढ़ यातायात के लिए हटाया अतिक्रमण नेशनल हाईवे पर स्थित शहपुरा नगर जो इस क्षेत्र का एक बड़ा ग्रेट नेशनल हाईवे समेत स्टेट हाईवेज भी गुजरती है जहां बेतरतीब पहले अतिक्रमण को जप्त से यातायात व्यवस्था पूर्णता भरमार गई थी जिससे अत्यधि के प्रावधान उत्पन्न हो रहा था अतः शक्ति से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *