हमार मंडला के बड़ी खबर,
जिला ब्यूरो यश न्यूज
संतोष पटेल
मंडला आज दिनांक 25 म ई 2024 दिन शनिवार को एमपी वर्किंग जनरल लिस्ट यूनियन की बैठक प्रांतीय उपाध्यक्ष कार्यालय पडाव में पूर्व सूचना के अनुसार रखी गई उपस्थित सदस्यों की और से प्रांतीय उपाध्यक्ष गणेश बैरागी की सामूहिक सहमति से मुख्य एजेंडा पर गहन चर्चा की गई एजेंड़ा के अनुसार अध्यक्ष के लिए संदीप चतुर्वेदी जी के नाम की श्री संतोष पटेल द्वारा प्रस्ताव रखा गया और हरबंस सिंह ठाकुर के द्वारा समर्थन किया गया इस नियुक्ति का अनुमोदन बैठक की अध्यक्षता कर रहे गणेश बैरागी द्वारा किया गया एवं सभी सदस्यों द्वारा एक मत होकर अनुमोदन किया