मटियारी जलाशय की दाएं ओर की नहर प्रभावित - YES NEWS

मटियारी जलाशय की दाएं ओर की नहर प्रभावित

0Shares

मटियारी जलाशय की दाएं ओर की नहर प्रभावित, किसान नहीं कर पा रहे खरीफ फसल की तैयारी !

खेतों में लबालब भरा पानी, प्रशासन अनजान, किसान हो रहे परेशान

रिपोर्टर अभिलाषा पटेल

मंडला बिछिया विकासखंड के ग्राम बघरोड़ी में मटियारी बांध की मुख्य नहर एक बार फिर किसानों को प्रभावित की है l जिससे किसानों के खेत में पानी भरा हुआ है l इससे वे जून माह में बोनी वाली खरीफ की फसल को लेकर तैयारी नहीं कर पा रहे हैं, क्योंकि उनके खेत पानी से लबा-लब है l

जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि लंबे अरसे से विकासखंड बिछिया के ग्राम बघरौड़ी में बांध की मुख्य नहर कई जगह से फूटी है l इससे नहर का पानी व्यर्थ बह रहा है तो कहीं किसानों के खेतों में पहुंच हानि पहुंचा रहा है l किसानों ने ये भी बताया है कि पिछले गत दिवस माह फरवरी में बनी समस्या एक बार फिर खड़ी हो गई है l प्रशासन के द्वारा नहर की सिर्फ थोड़ा बहुत सुधारकार और अनदेखी के चलते नहर कई जगह से जर्ज़र हालत में है l जिससे लगातार ये संकट के हालात कई वर्षो से बने हैं l पर जिला और जनपद प्रशासन इसके लिए कोई भी ठोस कदम नहीं उठा पा रहे हैं l एसडीओ के पास कई गांव का प्रभार होने के कारण उनके द्वारा जमकर लापरवाही बरती जा रही है l

भावामाल, जामुनटोला, गांव की ओर से जुडी मुख्य मटियारी नहर हुई प्रभावित

यहां अब मटियारी जलाशय की मुख्य नहर दाएं ओर से प्रभावित हुई है l इसके चलते दाएं ओर के अंतर्गत आने वाले गांव के किसान परेशान है l फिलहाल अभी तो जामुनटोला और भावामाल के किसानो के करीब एक दर्जन खेतों में नहर का पानी घुसा है l इससे वे जून माह में बोने वाली खरीफ की फसल की तैयारी नहीं कर पा रहे है l

ये कृषकों के खेत में भरा पानी

झम्मी लाल उल्हाड़ी, राधेश्याम, पुरुषोत्तम, रेवती तिवारी, दीपक तिवारी, गिन्दी बाई तिवारी , के अलावा और भी किसान शामिल है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *