मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सरोदा की सीप नदी में शनिवार को अचानक तेज आंधी की चपेट में आने से नाव पलट गई, जिसमें सवार 11 यात्री नदी में डूब गये लेकिन इनमें से 4 लोग तैरकर किनारे पर पहुंच गये. तीन बच्चों समेत 7 लोगो की मौत हो चुकी है, जिनके शव बरामद कर लिये गये हैं!
हादसे की सूचना पाकर मौके पर पुलिस, प्रशासन समेत एसडीआरएफ का रेस्क्यू दल घटना स्थल पर पहुंच गया. जिसने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया. नाव हादसे पर सीएम डाॅ मोहन यादव ने दुख जताया है और मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को घटना स्थल के रवाना होने के निर्देश दे दिये हैं.