उमरिया !
जिले मे खनिज विभाग के नाक के नीचे रेता ठेका कंपनी बाबा महाकाल मिनरल्स रेत का काला कारोबार करने पर उतारू है। लीज क्षेत्र से हटकर बेधड़क रेत निकासी विशाल पोकलेन मशीन लगाकर निकाली जा रही है। माइनिंग कारपोरेशन ने ठेका कंपनी को खुली छूट दी हुई है।उमरिया जिले मे जगह जगह से रेत का अवैध उत्तखनन किया जा रहा है, जिस जगह से उत्तखनन किया जाता है न तो वहां कंपनी को कोई खदान स्वीकृत है, और न ही खदानों पर कोई सीमांकन और ना ही कोई सूचना बोर्ड लगा होता है,जब स्थानीय लोगो द्वारा इस रेत का अवैध उत्तखनन का विरोध किया जाता है तो कंपनी के द्वारा वहां से अवैध खनन बंद कर दिया जाता है।
देखा जाए तो कुछ दिनों पहले रेता कंपनी के द्वारा ग्राम पंचायत पड़वार के सलैया खदान से रेत का अवैध उत्तखनन किया जा रहा था तथा रॉयल्टी उमरिया जिले की बाहर की काटी जा रही थी जिसका विरोध ग्राम पंचायत के सरपंच, उप सरपंच सहित सभी पांचो ने लिखित मे दिया था बावजूद उस कंपनी के गुर्गो द्वारा स्थानीय प्रशासन एवं खनिज विभाग से मिलकर रेत का अवैध उत्तखनन कर रहे थे, लेकिन हाई कोर्ट मे रिट पिटीशन दायर होने के बाद हाई कोर्ट के जजमेंट मे उमरिया प्रशासन एवं खनिज विभाग से संचालित खदान की जाँच प्रतिवेदन मांगे जाने पर रेत कंपनी तथा स्थानीय प्रशासन के पाँव के नीचे से जैसे जमीन खिसक गई हो