लालची BEO ने किराए के पत्रकार बुला कराया खबर का खंडन शिक्षिका ने लगाई गंभीर आरोप - YES NEWS

लालची BEO ने किराए के पत्रकार बुला कराया खबर का खंडन शिक्षिका ने लगाई गंभीर आरोप

0Shares



सिंगरौली।

सनसनी खेज खुलासे की खबर जिले के जनपद शिक्षा चितरंगी से है जहां अतिथि शिक्षिका रीता सिंह विकासखंड शिक्षा अधिकारी मिश्रीलाल सिंह के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि मैं प्राथमिक पाठशाला गढ़ोर में अतिथि शिक्षिका के पद पर पदस्थ हूं। शैक्षणिक कार्य करती रही तभी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अतिथि शिक्षकों के वेतनमान में वृद्धि करने की बात कही जिस लालच में आकर BEO मिश्रीलाल ने अभिलेख में हेरा फेरी कर प्रधानाध्यापक अपने प्रभाव में लेकर नियम के विपरीत अपने पुत्रवधू को आरती सिंह को नियुक्त कर लिया।


मामले की लिखित शिकायत मैने जिला कलेक्टर सहित शिक्षा विभाग के सभी अधिकारियों के पास की लेकिन मेरी कहीं सुनवाई न होने के बाद में पत्रकारों से जब इसकी खबर चलवाई तो खबर से बौखलाए लालची BEO मिश्रीलाल ने किराए के पत्रकार बुलाकर खबर का खंडन करा मेरी आवाज को दबाते हुए मामले की लीपा पोती करने प्रयास में लगे है।


इसकी शिकायत मैंने 181 सीएम हेल्पलाइन में भी की तो उनके पुत्र वधू आरती सिंह का पोर्टल से नाम हटाने का आदेश हुआ लेकिन वह पोर्टल से मेरा नाम हटवाने के प्रयास में लगे हैं।शिक्षिका ने  बताया कि मीडिया के माध्यम से अपनी आवाज शासन प्रशासन तक पहुंचाते हुए न्याय की गुहार लगाती हूं और कार्यवाही की मांग करती हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *