उमरिया। पाली राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, गृह विभाग, मध्य प्रदेश शासन के पत्र दिनांक 15 मई, 2024 के परिपालन में लू (तापाघात) जागरूकता अभियान के तहत आज दिनांक 31 मई, 2024 को शासकीय महाविद्यालय बिरसिंहपुर पाली, जिला उमरिया में प्राचार्य डॉ. आर.के. झा के कुशल मार्गदर्शन में “गर्मी को मात दें” विषय पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता एवं “ग्रीष्म लहर (लू) के लिए मेरी तैयारी” विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त दोनों कार्यक्रमों में प्रचंड गर्मी होने के बावजूद भी छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक अपनी सहभागिता दी। अपने उद्बोधन में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आर के झा ने विद्यार्थियों को लू से बचने के कई सरल उपाय बताएं एवं अधिक से अधिक पानी पीने की सलाह दी। विशेषकर इस भयंकर गर्मी में लू जानलेवा साबित हो रही है, इसलिए इससे बचाव अत्यावश्यक है।
पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर शाहीन खान, बीएससी द्वितीय वर्ष रही, वही द्वितीय एवं तृतीय स्थान क्रमशः वैष्णवी सिंह परिहार व श्रुति तिवारी ने प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आयुष सोनी, बीए तृतीय वर्ष ने प्राप्त किया, द्वितीय स्थान पर वंदना सिंह राठौड़, बीएससी तृतीय वर्ष एवं तृतीय स्थान पर स्नेहा रजक, बीएससी प्रथम वर्ष रहीं। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी, डॉ शाहिद ए सिद्दीकी ने किया। इस अवसर पर श्री अनुभव श्रीवास्तव, डॉ जे पी एस चौहान, डॉ नरेश शुक्ला, डॉ त्रिभुवन गिरी, डॉ रितु सेन, श्री बालेंद्र यादव एवं महाविद्यालयीन स्टाफ़ उपस्थित रहे।