शहडोल (यस न्यूज प्रतिनिधि)
रसमोहनी शा. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चुहिरी में वरिष्ठ कार्यालय एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग के आदेशानुसार दिनांक 1,5,2024 से 31 मई 2024 तक समर कैंप का आयोजन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चुहिरी के प्रांगण में आयोजित किया गया । जिसमें योगा, एथलेटिक्स एवं वॉलीबॉल कोचिंग का आयोजन किया गया।
।जिसमें लगभग 50 से 60 छात्रों ने अपनी सहभागिता सुबह 5:30 से 8:00 बजे तक एवं शाम 5:30 से 7:00 बजे तक खेल मैदान में आकर छात्र ,छात्राओं , एवं ग्राम वासियों द्वारा भाग लिया गया। समापन अवसर के उपलक्ष्य में आसपास के वलीबॉल टीम के सथ मैच का आयोजन भी किया गया। जिसमें से चार टीमों ने भाग लिया जिसमें चूहिरी की टीम विजेता , एवं भर्राटोला की टीम उपविजेता रही।
समर कैम्प के आयोजन में प्रमुख भूमिका ,प्राचार्य श्री अरुण मिश्रा जी ग्राम पंचायत सरपंच श्री दिनेश कुमार टाडिया पूर्व उपसरपंच अरविंद द्विवेदी, शिक्षक श्री प्रदीप मिश्रा, सत्येंद्रकुमार तिवारी , कैलाश बंजारा, रवि जायसवाल, एवं कोच की भूमिका निभा रहे व्यायाम शिक्षक श्री आर .डी.सिद्दीकी जी जिनके मार्गदर्शनमें आयोजन एवं समापन किया गया ।छात्राओं एवं अभिभावकों में भी काफी उत्साह देखने को मिला सभी का सहयोग सराहनीय एवं प्रशंसनीय रहा ।
साथ ही सभी छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों द्वारा समापन समारोह में यह भी मांग रखी गई की इस तरह का खेल अनवरत चलते रहना चाहिए । पी.टी.आई.श्री सिद्दीकी जी द्वारा यह आश्वासन भी दिया गया कि इस तरह के खेल सभी के सहयोग से समर कैंप के समापन के बाद भी चलता रहेगा ।