शहडोल। यस न्यूज प्रतिनिधि)
शासन और प्रशासन की लाखों करोड़ों रुपए खर्च कर योजनाएं बनाई जाती है जो योजनाएं कागजों में ही सीमित रह जाती है जो जमीन स्तर पर उसका शुरुआत ही नहीं हो पाती है जिसका उदाहरण केंद्र सरकार का नल जल योजना है।
यह योजना एक तो जो घर-घर पानी पहुंचाने का वादा करता है जिसकी जमीनी हकीकत जुदा हैं। ताजा मामला जनपद पंचायत बुढार के ग्राम पंचायत घोघरी वा सगरा टोला के सागर टोला के ग्रामीणों को पानी की भारी किला टी देखी जा रही है।
ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि नल जल योजना के तहत हमारे गांव में 4 माह पहले ठेकेदार द्वारा पाइप आधा गांव में डालकर चला गया जो अभी 2 महीने से उसका पता नहीं है ग्रामीण द्वारा बताया गया कि हमारे यहां हैंडपंप तो कुछ टूटा है और कुछ हवा दे रहा है जिससे पानी पीने के लिए भारी किल्लत देखी जा रही है ग्रामीणों द्वारा जिला प्रशासन सम्मान किया गया है कि पानी के लिए समुचित व्यवस्था कराई जाए।